वार्डन पुरुषों से लेती है पैसे
चिठ्ठियों में महिला कैदियों ने बताया कि वॉर्डन महिलाओं से सेक्स के एवज में पुरुष कैदियों से 300 रुपये से 500 रुपये तक लेती है. हालांकि जेल प्रशासन ने सभी आरोपों को नकार दिया है. आपको बताते चलें कि दोनों चिठ्ठियां जेल की शिकायत पेटिका में एक जज को मिलीं. फिलहाल जज ने चिठ्ठियों को कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पास भेज दिया है. बेंगलुरु की सेंट्रल जेल की शिकायत पेटिका में डाली गईं दोनों चिठ्ठियां कन्नड़ में लिखी हैं. चिठ्ठी में पीडि़त महिला कैदी ने लिखा है कि जेल में महिला कैदी सुरक्षित नहीं है. अगर वे सेक्स करने से मना करती हैं, तो उन्हें उनके परिजनों से मिलने नहीं दिया जाता है.

क्या कहते हैं अधिकारी
सेंट्रल जेल प्रशासन ने इन आरोपों को निराधार बताया है. जेल अधिकारियों का कहना है कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है, जिससे महिला कैदियों से जबरन सेक्स का मामला उजागर होता हो. जेल के डीआईजी वीएस राजा का कहना है कि, 'हमें कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर ऐसा हो रहा है, तो एक्शन लेंगे. एक दिन पहले ही मैंने जेल का दौरा संसदीय समिति के साथ किया है. ऐसा कुछ भी मेरे सामने नहीं आया. यह सब गलत है. महिला कैदियों को हमेशा अलग सेल में रखा जाता है.

131 महिला कैदी
इसी साल 28 अक्टूबर को जेल डीजीआई केवी गगनदीप द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के अनुसार, सेंट्रल जेल में 15 महिला कैदी सश्रम कारावास की सजा गुजार रही हैं. वहीं 3 महिला कैदी हैं, जो सामान्य कारावास गुजार रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सेंट्रल जेल में 89 महिलायें अंडरट्रायल हैं. चार युवतियां (19 से 23 साल की) हैं, जबकि 8 नारकोटिक्स अपराध में अरेस्ट की गई हैं. जेल में 12 विदेशी महिला कैदी भी हैं, जिन्हें आम तौर पर होसुर रोड जेल में रखा जाता है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk