"गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा" गाने वाले सिंगर के जे येसुदास गर्ल्स की ड्रेसिंग पर एक स्टेटमेंट देकर कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं. येसुदास का मानना है कि गर्ल्स् का जींस पहनना दूसरों की प्राब्लम का रीजन बनता है. साथ ही यह इंडियन कल्चर के भी अगेंस्ट है. उनके इस स्टेटमेंट के बाद महिला कांग्रेस ने उनके अगेंस्ट मूवमेंट चला दिया है. असल में थर्सडे को गांधी जयंती पर ऑग्रेनाइज एक इवेंट में 74 साल के येसुदास ने यह स्टेटमेंट दिया. उन्होंने कहा, लेडीज को जींस पहनकर दूसरों के लिए मुसीबत का कारण नहीं बनना चाहिए. जो कवर होना चाहिए, उसे कवर्ड ही रहने देना अच्छा होता है. अगर गर्ल्स जींस पहनती हैं तो यह इंडियन कल्चर के भी अगेंस्ट है. इस तरह की ड्रेसेज औरतो की सबसे इंर्पोटेंट क्वालिटी सिंपलीसिटी और डीसेंसी के खिलाफ हैं.

सिंगर येसुदास के स्टेटमेंट पर आब्जेवक्शन करते हुए महिला कांग्रेस ने शहर में प्रोटेस्ट मार्च निकाला. पार्टी वर्कर बिंदु कृष्णा ने कहा कि उनका यह स्टेटमेंट दुर्भाग्यपूर्ण है जिसे एक्सेप्ट नहीं किया जा सकता. इसे महिलाओं की फ्रीडम के वायलेशन के तौर पर देखा जाना चाहिए. हैरानी की बात है जब बॉलिवुड से हमेशा वुमेन इंपॉवरमेंट और लेडीज के राइटस के लिए सर्पोट मिलता रहा है तब उनके बीच की सेलिब्रिटी की तरफ से ऐसा स्टेटमेंट कैसे आ गया. हाल ही में दीपिका के क्लीवेज मामले में ओर उससे पहले फीमेल सिक्योरिटी और रेस्पेसक्ट को लेकर फरहान अख्तर के मूवमेंट 'मर्द' को लेकर फिल्म इंडस्ट्री अपना पूरा कंसर्न शो कर चुकी है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk