महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर आरआर पाटिल ने स्टेट में अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि मुंबई को वुमेन सुसाइड स्क्वेड अपना निशाना बना सकती हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए वुमेन के एक स्क्वेड को ट्रेनिंग दी गई है.

आरआर पाटिल ने कहा कि इस साल 12 जनवरी को इंटेलिजेंस एजेंसी ने एक एलर्ट जारी किया था. जिसमें बताया गया था कि पाकिस्तान में वुमेन स्क्वेड को ट्रेनिंग दी जा रही है जो मुंबई और पुणे में आत्मघाती हमला कर सकती हैं.

उन्होंने बताया कि इंटेलीजेंस की इस जानकारी के बाद मुंबई पुलिस, रेलवे पुलिस, सभी डिस्िट्रक पुलिस और सिक्योरिटी एजेंसियों को मैसेज दे दिया गया था. इसके बाद से मुंबई और पुणे में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था.

पुलिस को उन वुमेन पर हाई अलर्ट रखने को कहा है जो बुरखा पहनकर चलती हैं. इसमें उन वुमेन पर कड़ी नजर रखी जा रही है जो दूसरे देशों से इंडिया में आ रही हैं.

National News inextlive from India News Desk