-महासम्मेलन में कलाकारों ने प्रस्तुति से जीता दिल

PATNA: बिस्कोमान के अध्यक्ष और सहकारिता महासम्मेलन के आयोजक डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार बिहार में कृषि रोड मैप के माध्यम से किसानों की आय दोगुना करने में पहले से काम कर रही है। बिहार में सहकारी संस्थाओं का चुनाव प्राधिकार के माध्यम से हो रहा जो एक मॉडल है।

किसानों की स्थिति होगी मजबूत

सहकारिता महासम्मेलन के उद्घाटन सत्र में सहकारिता क्षेत्र के दिग्गज नेताओं ने यह समझाया कि किस तरह से सहकारी क्षेत्र की मदद से किसानों की स्थिति में सुधार हो सकता है। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि सहकारी समितियां ही किसानों को मजबूत कर सकती हैं। चंद्रपाल ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में जो काम हुए हैं उससे किसानों को फायदा हुआ है। सहकारी आंदोलन पर बिहार काम कर रहा है।

एक बोरा यूरिया के बराबर

इफको के प्रबंध निदेशक उदयशंकर अवस्थी ने इस मौके पर कहा कि इफको ने नैनो नाइट्रोजन को बोतल में उपलब्ध कराया है। इसका एक छोटा बोतल एक बोरा यूरिया के बराबर है। इसके इस्तेमाल से न तो जमीन खराब होगी और न ही पानी को नुकसान पहुंचेगा। इसी के माध्यम से हरियाली आएगी।