कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। World Cancer Day 2021 विश्व कैंसर दिवस दुनिया भर में कैंसर के वैश्विक प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 4 फरवरी को मनाया जाता है। विश्व कैंसर दिवस पर दुनिया भर में इस जानलेवा बीमारी को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस साल भी विश्व कैंसर दिवस मनाने की विशेष तैयारी की गई है। इस साल की थीम भी मैं हूं और मैं रहूंगा (I am and I will) है। ये थीम साल 2019 से 2021 तक यानी कि तीन साल के लिए रखी गई थी। इसका मतलब होता है कि हर किसी में क्षमता है कि वह कैंसर से लड़ सकता है।

विश्व कैंसर दिवस का इतिहास व महत्व

इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य कैंसर के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना और रोग का जल्दी पता लगाने की जरूरत तथा कैंसर के उपचार पर ध्यान केंद्रित करना है। विश्व कैंसर दिवस की स्थापना अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (यूआईसीसी) द्वारा की गई थी। यह एक अग्रणीय वैश्विक एनजीओ है। इसका पहला लक्ष्य साल कैंसर से होने वाली मौतों को कम करना है। अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ की स्थापना साल 1933 में हुई थी।

कैंसर से बचाव के विभिन्न कार्यक्रम

विश्व कैंसर दिवस पर विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा कैंसर से बचाव के विभिन्न अभियान चलाए जाते है। विश्व भर में हर स्तर पर विभिन्न कैंप, लेक्चर और सेमीनार और वेबिनार आदि का आयोजन किया जाता है। इस दाैरान सामान्य जनता पर भी फोकस किया जाता है, उन्हें इस गंभीर और खतरनाक बीमारी के बारे बताया जाता है। लोगों को इस बीमारी के लक्षणों के बारे में, इससे बचने और इसके होने की वजहों से अवगत कराया जाता है।

National News inextlive from India News Desk