26 टायरों वाली दुनिया की सबसे लंबी कार पर लैंड करते हैं हैलीकॉप्‍टर

दुनिया की सबसे लग्जरी कारों में शामिल लिमोजिन अपनी लंबाई के लिए जानी जाती है। लिमोजिन द अमरीकन ड्रीम के नाम से मशहूर 100 मीटर लंबी यह कार काफी आकर्षक है।

26 टायरों वाली दुनिया की सबसे लंबी कार पर लैंड करते हैं हैलीकॉप्‍टर

इसमें 26 टायर लगे हुए हैं। इस कार को अमरीका के जाने माने कार डिजाइनर जे ओरबर्ग ने कस्टमाइज किया है। इस कार में हेलिपैड के साथ-साथ इसके अंदर स्वीमिंग पूल और किंग साइज बेड भी मौजूद है।

26 टायरों वाली दुनिया की सबसे लंबी कार पर लैंड करते हैं हैलीकॉप्‍टर

लिमोजिन कोई कार ब्रांड नहीं, बल्कि कारों की क्लास होती है। इस कार को लग्जरी के हिसाब से कस्टमाइज किया जाता है। ये कारें सिर्फ ऑर्डर पर बनाई जाती हैं। जिसकी जितनी आवश्यकता होती है यह कार उतनी ही ज्यादा आरामदायक होती है।

26 टायरों वाली दुनिया की सबसे लंबी कार पर लैंड करते हैं हैलीकॉप्‍टर

इस कार का इंटीरियर किसी शानदार होटल के रूम से कम नहीं होता। कार का पार्टीशन ऐसे किया जाता है कि ड्राइवर और पैसेंजर दोनों एक ही कार में बैठे होने के बाद भी अलग-अलग होते हैं।

26 टायरों वाली दुनिया की सबसे लंबी कार पर लैंड करते हैं हैलीकॉप्‍टर

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk