लॉयनेस क्लब ने शहर में पौधारोपण किया

DEHRADUN: सैटरडे को व‌र्ल्ड पॉपुलेशन डे पर आईनेस्ट ने 'आओ करें मिलकर एक वादा, अब आसपास होंगे पेड़ ही ज्यादा' संदेश के साथ पेड़ों की 'पॉपुलेशन बढ़ाओ' मुहिम की शुरुआत पर कारवां बढ़ते जा रहा है। तमाम सरकारी व गैर सरकारी संगठन पेड़ों की पॉपुलेशन बढ़ाने के लिए हाथ से हाथ मिलाते हुए पर्यावरण संरक्षण की बात कर रहे हैं। इसी कड़ी में क्लेमनटाउन क्षेत्र के टर्नर रोड पर लॉयनेस क्लब की तमाम मेंबर्स ने भी सैकड़ों पेड़ रोप कर पेड़ों की पॉपुलेशन बढ़ाने में बढ़-चढ़कर भाग लिया। वादा किया कि वे अपने आस-पास के इलाकों, क्षेत्रों में लॉयनेस क्लब के जरिए पेड़ों की आबादी बढ़ाने पर जाेर देंगे।

आई नेक्स्ट के मुहिम में बन सकते हैं साझेदार

आप भी पर्यावरण बचाने के साथ पेड़ों को बचाने के मुहिम में जुड़ना चाहते हैं तो आई नेक्स्ट की पॉपुलेशन बढ़ाओ मुहिम के साथ जुड़ें। आई नेक्स्ट के फेस बुक पर अपनी राय प्रकट कर सकते हैं। इसके अलावा आप व्हॉट्सअप नंबर 997क्ब्क्क्फ्00 और फोन नंबर 97भ्म्क्80क्क्क् पर भी आई नेक्स्ट के 'आओ करें मिलकर एक वादा, अब आसपास होंगे पेड़ ही ज्यादा' संदेश के साथ पेड़ों की 'पॉपुलेशन बढ़ाओ' मुहिम में हिस्सेदार बन सकने के लिए सीधे संपर्क व संवाद कर सकते हैं।