कतर में होने वाले 2022 विश्व कप के लिए बनाया गया एक स्टेडियम दुनिया का सबसे महंगा स्टेडियम होगा. इस प्रोजेक्ट से जुड़े आर्किटेक्ट ने यह दावा किया है.  करीब 65000 की क्षमता वाले स्टेडियम की लागत दो अरब डालर आएगी. 

अमेरिका स्थित खेल आर्किटेक्चर फर्म पोपुलस के डैन मेइस के हवाले से कतर के गल्फ न्यूज ने यह दावा किया.  लंदन के वेम्बले स्टेडियम को बनाने पर एक अरब 28 करोड़ डालर खर्च हुए थे जिसे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ नया स्टेडियम कहा जाता है. मेइस ने कहा ,‘‘ यह स्टेडियम अपने आप में मनोरंजन का मुकम्मल ठौर है. एक ही इमारत में मॉल, होटल टावर, आफिस टावर और मीडिया टावर है.’’

 तकनीकी तौर पर भी यह स्टेडियम काफी आधुनिक होगा. इसमें सीटे रिमूवेबल होंगी. इसके अलावा इसकी छत 15 से 20 मिनट में खोली और बंद की जा सकेगी.