साउथैम्प्टन (एएनआई)। शुक्रवार को एजेस बाउल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के पहले दिन तेज बारिश ने फैंस का दिल तोड़ दिया। मैच के पहले दिन एक भी गेंद नहीं खेली गई। अब सभी की निगाहें रिजर्व डे पर हैं, जिसे आईसीसी द्वारा पहले ही घोषित किया जा चुका है।
फैंस को लगता हे कि एक दिन मैच रद होने का मतलब है कि मुकाबला रिजर्व डे पर अपने आप पहुंच जाएगा। मगर ऐसा नहीं है। घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि रिजर्व डे पर फैसला मैच अधिकारियों द्वारा खेल के पांचवें दिन लिया जाएगा।

क्या कहता है नियम
सूत्र ने एएनआई को बताया, "रिजर्व डे तब लागू होगा जब मैच अधिकारी कहेंगे, संभवत: पांचवें दिन जब उन्हें पता होगा कि इसकी जरूरत है कि नहीं।" आईसीसी द्वारा जारी नियम के मुताबिक, ड्रॉ या टाई दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा और साथ ही फाइनल के नियमित दिनों के दौरान किसी भी तरह बर्बाद हुए समय के लिए रिजर्व डे के आवंटन को निर्धारित किया जाएगा। यह मुकाबला 18 से 22 जून तक खेला जाना है जबकि, 23 जून को रिजर्व डे के रूप में अलग रखा गया।

कब इस्तेमाल होगा रिजर्व डे
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, इस टेस्ट मैच के सभी पांच दिनों में बारिश का अनुमान है। रिजर्व डे को पूरे पांच दिनों के खेल को सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित किया गया है, और इसका उपयोग केवल तभी किया जाएगा जब बर्बाद हुए समय को उसके तय शेड्यूल के आधार पर पूरा न किया जा सके। यदि पूरे पांच दिन के खेल के बाद भी परिणाम हासिल नहीं होता है और ऐसी स्थिति में मैच को ड्रा घोषित कर दिया जाएगा।"

Cricket News inextlive from Cricket News Desk