कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। साउथैम्प्टन में मंगलवार, 22 जून को मौसम मिला-जुला रहेगा। फिर से बादल छाए रहने रहने की संभावना है। इस बात की प्रबल संभावना है कि 5वें दिन बारिश फिर से खेल बिगाड़ देगी। हालांकि पूरे दिन बारिश होगी, ऐसा पूर्वानुमान नहीं है। बीच-बीच में सूरज के भी दर्शन होंगे। ऐसे में लुका-छिपी का खेल जारी रह सकता है। खिलाड़ियों को कई बार मैदान से अंदर-बाहर होना पड़ेगा।

क्या होगा मैच का परिणाम
हालांकि, अगर खेल फिर से शुरू होता है तो भारत के लिए तेज गेंदबाज कुछ शुरुआती विकेट लेने और केन विलियमसन और रॉस टेलर की अनुभवी जोड़ी को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना चाहेंगे। यदि मैच ड्रॉ या टाई में समाप्त होता है जिसकी सबसे अधिक संभावना है तो दोनों टीमें ट्राॅफी एक साथ साझा करेंगी।

रिजर्व डे पर शाम को फैसला
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए आईसीसी ने एक रिजर्व डे रखा है। हालांकि इस रिजर्व डे का एनाउंस मंगलवार को शाम तक आधिकारिक रूप से कर दिया जाएगा। अगर मैच बुधवार तक खेला जाता है तो भी परिणाम निकलने की संभावना कम नजर आती है। दोनों टीमों के पास मिलकर अधिकतम 196 ओवर का खेल बचा है। इसमें तीन पारियां खेली जानी हैं जोकि संभव नहीं लगती, बशर्ते दोनों टीमों के गेंदबाज कुछ हैरतअंगेज गेंदबाजी का प्रदर्शन न कर दें।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk