चानू ने 194 किग्रा भार उठाकर जीता गोल्ड

अमेरिका के अनाहिम में आयोजित वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत के खाते में एक गोल्ड आ गया है। 48 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं मीराबाई चानू ने 194 किग्रा का भार उठाकर स्वर्ण पदक आने नाम कर लिया। चानू ने पहले 85 किलो स्नैच और फिर 109 किलो क्लीन ऐंड जर्क उठाया। इस प्रदर्शन के साथ ही चानू ने रियो ओलंपिक में किए गए निराशाजनक प्रदर्शन का दाग भी धो डाला।

वर्ल्‍ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप : 22 साल बाद किसी भारतीय ने जीता गोल्‍ड,अब तक मिले हैं इतने

22 साल बाद आया गोल्ड

वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड मेडल जीतने में 22 साल लग गए। इससे पहले भारत की कर्णम मल्लेश्वरी ने 1994 और 1995 में इस प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत के खाते में अब तक सिर्फ दो गोल्ड ही आए हैं।

वर्ल्‍ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप : 22 साल बाद किसी भारतीय ने जीता गोल्‍ड,अब तक मिले हैं इतने

साल 1994 में पहला गोल्ड

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी ने साल 1994 में वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पहली बार भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। तब इंस्तांबुल में आयोजित इस चैंपियनशिप में कर्णम ने 54 किग्र वर्ग भार में स्वर्ण पदक जीता था।

वर्ल्‍ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप : 22 साल बाद किसी भारतीय ने जीता गोल्‍ड,अब तक मिले हैं इतने

1995 में फिर दोहराया इतिहास

कर्णम मल्लेश्वरी को एक गोल्ड से संतुष्टि नहीं मिली। 1995 में चीन में आयोजित वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कर्णम ने गोल्ड जीता। इसके बाद करीब 22 साल तक सूखा रहा और अब चानू ने वही इतिहास फिर दोहराया।

वर्ल्‍ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप : 22 साल बाद किसी भारतीय ने जीता गोल्‍ड,अब तक मिले हैं इतने