नई दिल्ली (आईएएनएस)। Wrestlers Protest : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स से मुलाकात की। इंडियन रेसलर्स रविवार से प्रदर्शन कर रहे हैं और डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष पद से कथित यौन शोषण और उत्पीड़न को लेकर बृजभूषण को हटाने और व उनके खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। इस दाैरान प्रियंका गांधी ने कहा कि जब ये लड़कियां पदक जीतती हैं, तो हर कोई ट्वीट करता है, कहते हैं कि वे हमारे देश का गौरव हैं, लेकिन अब जब वे सड़क पर बैठी हैं और अपनी बात सुनना चाहती हैं, तो कोई भी तैयार नहीं है उन्हें सुनने के लिए। अगर एफआईआर दर्ज की गई हैं, तो उनकी प्रति उनके साथ साझा की जानी चाहिए। इस दाैरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है।


नीरज चोपड़ा
इंडियन रेसलर्स के सपोर्ट में अब तक तमाम लोग आ चुके हैं। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने कहा कि रोड पर खड़े होकर न्याय की मांग करते एथलीट्स को देखकर बहुत दुख हो रहा है। इन लोगों ने कड़ी मेहनत की है।


सानिया मिर्जा

इसके अलावा भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी रेसलर्स के समर्थन में उतर चुकी हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि 'एक एथलीट और इससे ज्यादा एक औरत होने के नाते ये देखना बहुत पेनफुल है। इन लोगों ने देश के लिए मेडल जीते हैं।


रानी रामपाल
इंडियन वूमेन हॉकी टीम कप्तान रानी रामपाल भी पहलवानों के समर्थन में उतर चुकी हैं। रानी ने लिखा, टाॅप इंडियन रेसलर्स को सड़कों पर ऐसे देखना बेहद दुखद है। मेरे साथी खिलाड़ी जिन्होंने कड़ी मेहनत की उन्हें ऐसे देखकर टूट गई।


नीखत जरीन
इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग, कपिल देव, इरफान पठान व हरभजन सिंह जैसे बड़े प्लेयर भी इन रेसलर्स का सपोर्ट कर चुके हैं। देश की स्टार बॉक्सर नीखत जरीन भी रेसलर्स के सपोर्ट में आ चुकी हैं।