खास हैं इंटरनल स्पेसिफिकेशन
अब बात करते हैं Xiaomi Mi 4 के इंटरनल स्पेसिफिकेशंस की. फोन में क्वालकम स्नैपड्रैगन 801 SoC, 2.5 GHz क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही है एड्रीनो 330 GPU. फोन में SoC को सपोर्ट करती है 64 GB के स्टोरेज स्पेस के साथ 3GB की रैम. फोन में माइक्रो एसडी कार्ड के लिये कोई भी सुविधा नहीं दी गई है. ऐसे में कुछ लोगों का यह भी मानना है कि स्मार्टफोन पर इतनी स्पेस यूजर के लिये काफी नहीं होगी. फोन का 5 इंच का फुल HD डिस्प्ले 441 ppi डेन्सिटी के साथ आया है. Mi 4, Xiaomi की प्रॉपर्टी MIUI 6 के साथ एंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट ओएस पर रन करता है.

एंड्रायड बेस्ड है स्मार्टफोन
Xiaomi Mi 4, MIUI 6 के साथ एंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट ओएस पर रन करता है. हर बार की तरह इस बार भी Xiaomi का लेटेस्ट अपडेट डिजायन में कुछ न कुछ चेंज और इंप्रूव्ड एक्सपीरियंस के साथ आया है, लेकिन iOS डिजाइन्स से फैमिलियर लोग इस बात को समझते होंगे कि MIUI 6 ने iOS की डिजाइन बुक से बहुत कुछ प्रेरणा ली है. सबसे पहली चीज जो आपको स्ट्राइक करेगी, वो है ऐप्स की डिजाइन. ओवरऑल MIUI 6 का लुक बदला नहीं है, लेकिन Xiaomi ने ऐप्स की डिजाइन को बदला है. ये ऐप्स दिखने में पहले से ज्यादा साधारण और लुभाने वाले हैं. उदाहरण के तौर पर म्यूजिक और वीडियो दोनों ऐप लोकल और क्लाउड सेक्शन में अलग-अलग हैं. क्लॉक ऐप को नई डिजाइन दी गई है, जिसको अलार्म, स्टौप वॉच, टाइमर और क्लाउड सेकशन में अलग-अलग कर दिया गया है.

खास है सिक्योरिटी एप
सिक्योरिटी ऐप को भी तीन भागों में बांटा गया है. जैसे क्लीनर, डाटा यूसेज, ब्लॉकलिस्ट. नोटीफिकेशंस लॉक स्क्रीन पर भी ऊपर नजर आयेंगे. ये तब तक दिखाई देंगे जबतक आप नोटिफिकेशंस ट्रे को नीचे नहीं करते. जिस तरह से iPhone में होता है कि नोटिफिकेशन नंबर ऐप आइकन पर सुपरस्क्रिप्ट  की तरह दिखाई देगा. आप अपने हिसाब से जो भी नोटिफिकेशन जरूरी हो उसे चुन सकते हैं और उसमें चेंज भी कर सकते हैं. मेल ऐप को भी रीडाइजन किया गया है. MIUI 6 आपको इजाजत देता है ऐप्स को स्क्रीन के बीच में लाने की. आप उंगली से होल्ड करके ऐप को इधर से उधर भी कर सकते हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk