ऑक्टा कोर प्रोसेसर और एंड्रॉइड किटकैट
Play 8X-1200 में 2GHz ऑक्टा कोर मीडिया टेक प्रोसेसर है. इसके साथ ही 2 जीबी रैम और लेटेस्ट एंड्रॉइड ओएस किटकैट 4.4 है. ऑक्टा कोर प्रोसेसर की वजह से फोन में मल्टीटास्क करना आसान होगा. एक साथ कई टैब ओपेन करना और मल्टीफंक्शनिंग ईजी होगी.

डुअल LED फ्लैश कैमरा, 32 जीबी मेमोरी
Play 8X-1200 का पांच इंच का फुल एचडी IPS डिस्प्ले OGS (one glass solution) के साथ है. स्माट्फोन में 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है जिसे एक्सपैंड नहीं किया जा सकता. इसके अलावा 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा डुअल  LED फ्लैश के साथ अवेलेबल है. यानी कैमरे की क्वालिटी काफी अच्छी है. डुअल फ्लैश की वजह से कैमरा लो-लाइट और सॉफ्ट लाइट फोटोग्राफी के लिए काफी अच्छा रहेगा. पांच मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा विद बीएसआई सेंसर, है.

2300 mAh की बैट्री
बैट्री लाइफ 2300 mAh की है. कपनी के मुताबिक यह 24 घंटे का टॉकटाइम और 600 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देगी. कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.0, Micro-USB, GPRS/ EDGE और 3 जी है. इसकी कीमत 19,999 रुपये है.

खास फीचर्स
एडीशनल फीचर्स के तौर पर इसमें आपको एक नया कॉन्टैक्ट ऐप मिलेगा जो फेसबुक से इंटिग्रेटेड होगा. इसके अलावा वेदर अपडेट्स, कैलेंडर और मिस्ड कॉल्स के लिए भी कुछ नए फीचर्स लाए गए हैं.

Xolo Play 8X-1200 Specifications

Display
- 5 inch HD disply with OGS
Storage and RAM- 32 GB internal  storage( non expandable) and 2GB RAM
Processor- 2GHz  Octa core Mediatake
OS- Android Kitkat 4.4
Camera- 13 MP rear camera with LED flash, 5 MP front camera
Connectivity options- bluetooth 4.0, Micro USB,GPRS/EDGE,3G
Battery-  2300 mAh, 24 hours- talk time, 600 hours- stand by time
Price-19,999 rs

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk