ट्वीट करके कही अपनी बात
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भाजपा नेता और सांसद योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वो भाजपा के दिग्विजय सिंह हैं। योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख के असहिष्णुता वाले बयान पर कहा था कि उनकी और हाफिज सईद की भाषा में कोई अंतर नहीं है। इसके बाद अनुपम ने ट्वीट करके शाहरुख का सर्पोट करते हुए कहा कि उन्हें बादशाह पर गर्व है और योगी आदित्यनाथ को अपने बयान पर शर्म आनी चाहिए पर वो तो भाजपा के दिग्विजय सिंह हैं।

मोदी को बिना वजह बताया निशाने पर
अनुपम खेर ने कहा कि हाल की घटनाओं को जिस ढंग से बढ़ा चढ़ा कर पेश किया जा रहा है, वो देश के सामाजिक ताने बाने के लिए खतरा बन चुका है। पीएम मोदी को बेवजह निशाने पर लिया जा रहा है। देश में पहले भी बहुत सी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन जिस तरह से बौद्धिक समाज का एक तबका सरकार की मुखालफत कर कर रहा है वो राजनीति से प्रेरित है।

अवॉर्ड वापसी पर करेंगे मार्च
अनुपम खेर की अगुवाई में फिल्म जगत और साहित्य जगत की हस्तियां सात नवंबर को संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे जिसमें सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को वो जनता के सामने रखेंगे। गौरतलब है कि शाहरुख खान के असहिष्णुता के खिलाफ बयान से सियासी हल्के में भूचाल आ गया था।

 

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk