लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने निर्माण कार्य को फिर से शुरू करने की दिशा में कदम उठाना शुरू कर दिया है। फिल्हाल हर तरह का कंस्ट्रक्शन से जुड़ा काम कोरोनोवायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के चलते रुके हुए हैं।

शुरू होगा एक्सप्रेस वे का काम

इस योजना के तहत सभी COVID-19 सावधानियों के बीच सरकार एक्सप्रेसवे का रुका हुआ निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी कर रही है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि लखनऊ शहर को छोड़कर, कांट्रेक्टरों और परियोजना कार्यान्वयन इकाई (पीआईयू) के कार्यालय भी खोल दिए जायेंगे।

सावधानी के साथ शुरू होगा काम

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगे मजदूरों की कुल संख्या करीब 10,000 है, जिनमें से इस समय 8 पैकेजों में 4,835 मजदूर मौजूद हैं। अवस्थी के अनुसार सभी ठेकेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे मजदूरों की स्वास्थ्य जांच और उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो ये सुनिश्चित करें। लॉकडाउन से पहले फिजिकल वर्क का 42 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो गया था।

अन्य स्थानों पर भी खुले कंस्ट्रक्शन ऑफिस

इस बीच जानकारी मिली है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे परियोजना से संबंधित सभी जिलों में ठेकेदार, पीआईयू और प्राधिकरण अभियंता के कार्यालय भी खोले गए हैं। इस परियोजना के निर्माण में लगे कुल 6,000 श्रमिकों में से, 2,150 कंस्ट्रक्शन साइट पर मौजूद हैं। इस बीच, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पैकेज -1 (गोरखपुर और संतकबीरनगर) में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए कुल 488 मजदूर मौके पर मौजूद हैं। परियोजना के छह में से तीन पैकेजों में निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

National News inextlive from India News Desk