बीजिंग (आईएएनएस)। चीन में एक फेमस यूट्यूबर द्वारा वायरल किए गए वीडियो की कॉपी करके एक लड़की अपनी जान गंवा बैठी, जबकि दूसरी लड़की को कॉस्मेटिक सर्जरी करानी पड़ी। इस घटना के बाद अब यूट्यूबर दोनों लड़कियों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए तैयार हो गई है। यूट्यूबर का असली नाम 'झोउ जिओ हुई' बताया जा रहा है। उसके YouTube पर सात मिलियन सब्सक्राबर्स हैं और वह खाना बनाने वाले वीडियो के लिए काफी मशहूर है। बीबीसी ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि वीडियो से प्रभावित हुईं लड़कियों की उम्र 14 और 12 साल है, वह कथित तौर पर यूट्यूबर के वीडियो को देखकर टिन के कैन में पॉपकॉर्न बनाने की कोशिश कर रही थीं लेकिन अलकोहल होने की वजह से उसी दौरान वह ब्लास्ट हो गया। 

आधी रात को ठेला लेकर बच्चा चुराने पहुंचा शख्स, महिला की खुली नींद, देखें वीडियो

5 सितंबर को लड़की की गई जान

14 वर्षीय झेझे के रूप में पहचानी गई लड़की ब्लास्ट के बाद गंभीर रूप से घायल हो गई और 5 सितंबर को उसने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके अलावा 12 साल की जिआयु के परिजनों ने बताया कि इस घटना के बाद उसकी कॉस्मेटिक सर्जरी करानी पड़ी। यूट्यूबर ने दोनों लड़कियों के परिजनों को पहले यह कहकर मुआवजा देने से इंकार कर दिया कि उन्होंने उसके नहीं बल्कि किसी और के वीडियो को कॉपी किया था। उसने कहा कि वीडियो में जिस तरह के निर्देश दिए गए थे, दोनों ने उसका ठीक तरह से पालन नहीं किया, जिसके चलते यह दुर्घटना हो गई। हालांकि, बाद में वह दोनों लड़कियों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए तैयार हो गई। लेकिन परिजनों को कितना मुआवजा मिला है, यह फिलहाल पता नहीं चल पाया।

International News inextlive from World News Desk