बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन जिन्होंने इंडिया के लिए आखिरी वनडे जून 2011 में खेला था टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी टीम में तीन साल बाद वापसी करेंगे.

ओपनर मुरली विजय जिन्होंने जनवरी 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे खेला था को भी सेलेक्टर्स ने टीम में जगह दी है. कैंसर पर जंग जीतकर पिछले साल टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह पर सेलेक्टर्स ने इस बार रोहित शर्मा को तरजीह दी है.

गंभीर को भले ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह न मिली हो लेकिन वेस्टइंडीज में होने वाली ट्राई सीरिज के लिए उनका नाम संभावितों में शामिल है. इस लिस्ट में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्टेड 15 प्लेयर्स के अलावा छह अन्य मनोज तिवारी, प्रवीण कुमार, मोहम्मद शमी, अंबाती रायडू, राहुल शर्मा और गंभीर का नाम जोड़ा गया है.

विरेन्दर सहवाग को संभावितों में भी जगह नहीं मिली है. सेलेक्टर्स की निगाह 2015 में आस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप 2015 पर है. तेज गेंदबाज उमेश यादव, ऑल राउंडर इरफान पठान, ऑफ स्पिनर आर आश्विन और लेग स्पिनर अमित मिश्रा का नाम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्टेड टीम में शामिल है.  

वर्ल्ड कप चैंपियन इंडिया को ग्रुप बी में जगह मिली है और अपना पहला मैच कार्डिफ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. पाकिस्तान और श्रीलंका को भी इसी ग्रुप में जगह मिली है. टूर्नामेंट 6 से 23 जून तक इंग्लैंड में खेला जाएगा.

टीम इस प्रकार है कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी, मुरली विजय, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, रवीन्द्र जडेजा, रविचंद्रन आश्विन, अमित मिश्रा, इरफान पठान, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, आर विनय कुमार.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk