लखनऊ / बरेली (एएनआई / आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोराेना वायरस के मामले 1449 पहुंच गए हैं। प्रदेश भर में करीब 21 लोगों की इससे माैत हो चुकी है। हालांकि इस बीच एक राहत भरी खबर आ रही है कि प्रदेश के करीब 10 जिले कोरोना फ्री हो गए हैं। इस संबंध में प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को कहा पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, शाहजहांपुर, महराजगंज, बाराबंकी, हरदोई और कौशांबी जिलों में इस समय कोई भी कोरोना वायरस के सक्रिय मामले नहीं हैं। हालांकि इन जिलों का प्रशासन अभी भी अलर्ट है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए नवीनतम आंकड़ों में से, 165 ठीक हो गए हैं। उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

मोबाइल मेडिकल यूनिट शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तैनात रहेगी

वहीं भले ही बरेली को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया हो, लेकिन जिला प्रशासन जानलेवा वायरस को लेकर कोई चांस नहीं ले रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर विनीत शुक्ला ने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तैनात रहेगी। हम स्वैच्छिक आधार पर फल और सब्जी विक्रेताओं, फेरीवालों, केमिस्टों और किराने की दुकान के मालिकों के सैंपल लेकर पूल टेस्टिंग जारी है क्योंकि लाॅकडाउन के तहत इन्हें छूट मिली है। डोर टू डोर सर्वे भी जारी है। बरेली में एक परिवार के छह सदस्य कोरोना वायरस के लिए पाॅजिटिव पाए गए थे और वो उपचार के बाद ठीक हो गए। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक यहां कोई सक्रिय कोरोना मामला नहीं है। हालांकि पड़ोस के बदायूं जिले में अभी भी 13 कोरोना पाॅजिटिव केस हैं जो वर्तमान में अस्पताल में हैं।

National News inextlive from India News Desk