विजेंदर सिंह vs कैरी होप : जानें विजेंदर की इस जीत और ग्रैंड मुक्‍केबाजी की 10 बातें

10 राउंड का मुकाबला:

ग्रैंड मुकाबले के दौरान खचाखच भरे त्यागराज स्टेडियम में विजेंदर को दर्शकों का जबर्दस्त समर्थन मिला। शायद तभी उन्होंने भी 30 से अधिक मैचों का अनुभव रखने वाले होप को 10 राउंड के मुकाबले में हरा दिया।

विजेंदर सिंह vs कैरी होप : जानें विजेंदर की इस जीत और ग्रैंड मुक्‍केबाजी की 10 बातें

इस स्कोर से जीत हासिल:
ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर मुक्केबाज कैरी होप को विजेंदर ने 98-92, 98-92, 100-90 के स्कोर से जीत हासिल की है। ये विजेंदर के करियर की सातवीं जीत और होप की 31 मुकाबलो में यह 8वीं हार है।

विजेंदर सिंह vs कैरी होप : जानें विजेंदर की इस जीत और ग्रैंड मुक्‍केबाजी की 10 बातें

ये वजन, उम्र और हाइट:
इस मुकाबले में उतरे राइट हैंडेड बॉक्सर विजेंदर की उम्र 30 साल, वजन 75.7 किलो और लंबाई 6 फिट है। वहीं लेफ्ट हैंडेड केरी होप की 34 साल, वजन 74.9 किलो और उनकी लंबाई 5 फिट 10 इंच है।  

विजेंदर सिंह vs कैरी होप : जानें विजेंदर की इस जीत और ग्रैंड मुक्‍केबाजी की 10 बातें

होप को 12 साल का अनुभव:
विजेंदर को अभी प्रो-बॉक्सिंग में सिर्फ एक साल और कैरी होप को 12 साल का अनुभव है। वहीं विजेंदर इस फाइट से पहले 6 नॉकआउट जीत चुके थे, जबकि वहीं होप शुरुआती 11 बाउट में अनबीटन रह चुके हैं।

विजेंदर सिंह vs कैरी होप : जानें विजेंदर की इस जीत और ग्रैंड मुक्‍केबाजी की 10 बातें

लगातार कई बार पंचेज जड़े:

इस मुकाबले में कई बार जब भारतीय दर्शक बेताब हो उठे। हालांकि विजेंदर लगभग हर राउंड में कैरी होप पर भारी पड़े। उन्होंने कैरी होप के मुंह पर लगातार कई पंचेज भी जड़े। हालांकि इस बार वह नॉकआउट नहीं कर पाए।

विजेंदर सिंह vs कैरी होप : जानें विजेंदर की इस जीत और ग्रैंड मुक्‍केबाजी की 10 बातें

इस तरह से खुशी जताई:

विजेंदर ने भी जीत हासिल करने के बाद अपनी खुशी व्यक्त की। धन्यवाद भारत..आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.. यह देश की प्रतिष्ठा का सवाल था.. अंतत: हमने कर दिखाया.. होप ने बेहतरीन खेल दिखाया...।

विजेंदर सिंह vs कैरी होप : जानें विजेंदर की इस जीत और ग्रैंड मुक्‍केबाजी की 10 बातें

पीएम ने दी जीत की बधाई:
विजेंदर ने अपनी इस मुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया था। ऐसे में इस शानदार जीत के बाद पीएम ने उन्हें जीत की बधाई दी। इसके साथ ही उनकी स्िकल और स्टैमिना की तारीफ की।

विजेंदर सिंह vs कैरी होप : जानें विजेंदर की इस जीत और ग्रैंड मुक्‍केबाजी की 10 बातें

कई सेलेब्रेटी मौजूद रहें:

इस महामुकाबले को देखने के लिए क्रिकेट की दुनिया से भी कई चेहरे मौजूद थे। सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग दिग्गज विजेंदर की हौसलाअफजाई कर रहे थे। वहीं महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग ने भी उन्हें जीत की बधाई दी।

विजेंदर सिंह vs कैरी होप : जानें विजेंदर की इस जीत और ग्रैंड मुक्‍केबाजी की 10 बातें

राहुल गांधी भी देखने गए:
राजनीति की दुनिया से कई बड़े चेहरे अपनी आंखों से मुक्केबाजी का ये शानदार नजारा देखने पहुंचे थे। राहुल गांधी भी वहां पर मौजूद थे। पूरा स्टेडियम खचाखच भरा था। यहां पर करीब 6000 दर्शक मौजूद रहे।

विजेंदर सिंह vs कैरी होप : जानें विजेंदर की इस जीत और ग्रैंड मुक्‍केबाजी की 10 बातें

चैम्पियन बनकर काफी खुश:
विजेंदर सिंह WBO एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन बनकर काफी खुश हैं। इसके पहले वह साल 2008 में बीजिंग में ओलम्पिक खेलो में ब्रॉन्ज मेडल व इसके अलावा अन्य कई मुकाबलों में जीत चुके हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk