फोर्ब्स लिस्ट में शामिल भारतीय कंपनियां
अमेरिका की प्रतिष्ठित मैगजीन फोर्ब्स ने एशिया प्रशांत क्षेत्र की 200 सबसे अच्छी कंपनियों की एक लिस्ट तैयार की है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में भारत की 11 कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियां में बाइक हॉस्पिटेलिटी, कैपिलन प्वॉइंट लैबोरेटरीज, सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स, कावेरी सीड, किटेक्स गार्मेंट्स, एनजीएल फाइन-केम और ऑर्बिट एक्सपोर्ट्स हैं। इसके साथ ही इस लिस्ट में प्रेमको ग्लोबल और वकरांगी भी शामिल हैं। इस लिस्ट में हॉंगकॉंग और ताईवान ने क्रमश: अपनी 84 और 36 कंपनियों के साथ दबदबा बनाया हुआ है। भारत की ही तरह मलेशिया की 11 कंपनियां, आस्ट्रेलिया की 9 कंपनियां, जापान की 8 कंपनियां, दक्षिण कोरिया की 17 कंपनियां हैं।

किन कंपनियों को मिली जगह

बेस्ट अंडरी ए बिलियन नाम की इस लिस्ट में 50 लाख डॉलर एनुअल इनकम वाली कंपनियों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही इन कंपनियों की शुद्ध आय सकारात्मक होने के साथ-साथ चार साल का पब्लिक अनुभव होना चाहिए। इस लिस्ट में इस बार 123 नई कंपनियों को शामिल किया गया है जो स्मॉल एंड मिडियम स्केल बिजनेस सेक्टर की ग्रोथ को बताता है।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk