दो बच्चे और चार महिलाएं शामिल

असम के कोकराझार और बक्सा जिले में उग्रवादियों के हमले में 11 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं. बताया गया है कि कोकराझार के एक गांव में एनडीएफबी सोंगबीजीत गुट के उग्रवादियों ने यह हमला किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक-47 राइफलों से लैस 20-25 उग्रवादियों ने बलपराजन गांव-एक के दो घरों में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की. इस हमले में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है.

कांबिंग ऑपरेशन

यह हमला तड़के एक बजे किया गया. इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. उन्हें पास के अस्पताल में भरती कराया गया है. हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके को घेर कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बक्सा जिले में एक हुए एक अन्य हमले में चार लोग मारे गए है. इन दोनों हमले में 11 लोग मारे गए और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.

National News inextlive from India News Desk