जरा रुकिए,इन तरीकों से आप ठगे जा रहे हैं सुपरमार्केट्स में

1 . सुपरमार्केट की सबसे पहली और बड़ी बात होती है वहां दिखने वाला क्राउड। हर वक्त वहां इकट्ठा भीड़ को देखकर हमें लगता है कि इतने सारे लोग अगर यहां हैं तो जरूर कुछ होगा, लेकिन यहीं छिपा है आपको दिए जा रहे इस पहले धोखे का सच। दरअसल इन सभी सुपरमार्केट्स को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि अगर सिर्फ चार कपल भी वहां खड़े हो, तो वो देखने में जबरदस्त वाली भीड़ ही लगे।

जरा रुकिए,इन तरीकों से आप ठगे जा रहे हैं सुपरमार्केट्स में

2 . यहां से अगर आप जैम की शीशी खरीद रहे हैं तो ध्यान दें कि इसकी बोतल के भीतर के गड्ढे को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि वे हर बोतल में करीब 2 औंस तक के जैम की बचत कर लेते हैं।

जरा रुकिए,इन तरीकों से आप ठगे जा रहे हैं सुपरमार्केट्स में

3 . यहां अनाज के डिब्बों को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि उसमें कम प्रदार्थ होने के बावजूद उनका वजन बराबर ही हो।

जरा रुकिए,इन तरीकों से आप ठगे जा रहे हैं सुपरमार्केट्स में

4 . किसी भी चीज पर अगर लिखा हो, कि 'बेस्ट बिफोर डेट', तो समझिए कि उसका कोई मतलब नहीं होता।

जरा रुकिए,इन तरीकों से आप ठगे जा रहे हैं सुपरमार्केट्स में

5 . सुपरमार्केट्स इस 'बेस्ट बिफोर डेट' को बदल सकते हैं और ये पूरी तरह से वैध होता है।

जरा रुकिए,इन तरीकों से आप ठगे जा रहे हैं सुपरमार्केट्स में

6 . जिन कार्टों को पकड़कर आप शॉपिंग कर रहे होते हैं, उनके हैंडलों में इ-कोलाई बैक्टीरिया बहुत संख्या में होते हैं। ऐसे में आप फूड प्वाइजनिंग का शिकार भी हो सकती हैं।

जरा रुकिए,इन तरीकों से आप ठगे जा रहे हैं सुपरमार्केट्स में

7 .  बिल भुगतान के लिए आप जिस लाइन में लगे हैं, वह इतनी पतली डिजाइन की जाती है कि किसी सामान को लौटाने में आप हतोत्साहित हो जाएं।

जरा रुकिए,इन तरीकों से आप ठगे जा रहे हैं सुपरमार्केट्स में

8 . फलों और सब्जियों को वजन में भारी करने के लिए उसपर हमेशा पानी का छिड़काव होता रहता है।

जरा रुकिए,इन तरीकों से आप ठगे जा रहे हैं सुपरमार्केट्स में

9 . सामानों की भीड़ में वे सामान जो महंगे हैं, उनको आपकी आंखों की ऊंचाई के सामने रखा जाता है। इनपर आपकी आंखें जल्दी पड़ जाती हैं।

जरा रुकिए,इन तरीकों से आप ठगे जा रहे हैं सुपरमार्केट्स में

10 . यहां आप अगर 500 मीलीलीटर वाला कोक ले रहे हैं तो वह 20 पैक शक्कर से भरा होता है।

जरा रुकिए,इन तरीकों से आप ठगे जा रहे हैं सुपरमार्केट्स में

11 . सुपरमार्केट किसी भी खाने वाली चीज को ब्राउन पैकेट में देता है। इसके पीछे कारण ये है कि इन बैग्स में खाने की चीज जल्दी खराब हो जाती है।

जरा रुकिए,इन तरीकों से आप ठगे जा रहे हैं सुपरमार्केट्स में

12 . यहां खाने वाली कोई भी चीज जो स्टॉक में बच जाती है, उसे यहीं के फूड आइटम्स में इस्तेमाल कर लिया जाता है।

Business Newsinextlive fromBusiness News Desk

Business News inextlive from Business News Desk