इनमें से 23 घायलों को ऋषिकेश लाया गया है. इन्हें काफ़ी चोटें लगी हैं. इनमें से आठ की हालत गंभीर है और उन्हें हायर सेंटर यानी देहरादून ऋषिकेश मार्ग पर स्थित जौलीग्रांट अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

उत्तराखंड में मतदान भी हो रहा है और अधिकांश पुलिस बल चुनाव ड्यूटी में तैनात हैं इसलिए घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम देर से शुरू हो पाया.

यह हादसा सुबह साढ़े छह बजे हुआ जब बस दिल्ली से गुप्तकाशी जा रही थी. स्थानीय पत्रकार मुकेश पवार ने बताया कि, "ये बस उत्तराखंड परिवहन निगम की थी और दिल्ली से रुद्रप्रयाग ज़िले के गुप्तकाशी के लिए रवाना हुई थी. इसमें करीब 40-45 लोग सवार थे."

अलर्ट

बस में सवार यात्री उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग ज़िले के थे. बस के ड्राइवर सतपाल सिंह रावत ने एक पत्रकार को बताया, "गाड़ी का स्टीयरिंग लॉक हो गया था और तीखे मोड़ पर बस पर नियंत्रण रख पाना असंभव हो गया था."

पिछले दो-तीन दिनों से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाक़ों ख़ासकर ं चारधाम रूट पर तेज़ बारिश होती रही है. कई जगहों पर सड़कों पर मलबा आ गया है और कुछ जगहों पर सड़कों की हालत को देखते हुए यात्रियों को रोका गया है.

यहां यात्रियों को सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग भी लगातार सूचना, अलर्ट और ज़रूरत पड़ने पर यात्रा सबंधी सलाह जारी कर रहा है.

आपदा प्रबंधन केंद्र के निदेशक पीयूष रौतेला का कहना है कि, "घटना के कारणों का एकदम से पता चल पाना मुश्किल है, फिर भी जाँच की जा रही है."

International News inextlive from World News Desk