अपने आकर्षण में फंसा लिया था
जानकारी के अनुसार मलेशिया में अधिकारियों ने इस्लामिक स्टेट से जुड़ने के प्रयास के संदेह में 14 वर्षीय किशोरी गिरफ्तार की गयी. किशोरी को कुआलालंपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर काहिरा जा रही विमान में सवार होने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ गयी. एक हालांकि लड़की ने पुलिस को बताया कि वह काहिरा में रह रहे एक 22 वर्षीय मलेशियाई छात्र से शादी करने वहां जा रही थी. वे इस्तांबुल के रास्ते सीरिया में सुरक्षित प्रवेश की कोशिश में थे. वहीं दूसरी ओर अधिकारियों ने इस संबंध में बिलकुल अलग जानकारी दी है. अधिकारियों की माने तो यह किशोरी सीरिया में रह रहे मलेशिया के दो आतंकवादी के संपर्क में पिछले कई दिनों से थी. आतंकियों ने इसे अपने आकर्षण में फंसा लिया था. अधिकारियों का दावा है कि वे इस्लामिक स्टेट में मलेशियाई लड़की की भर्ती के पीछे किसका हाथ है और इसके मुख्य साजिशकर्ता का पता की कोशिश की जा रही है.

 

यौन उत्पीड़न का शिकार बना चुका
उल्लेखनीय है कि भारत में भी दो युवकों को इस आतंकी संगठन में शामिल होने के संबंध में गिरफ्तार किया जा चुका है. अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले आईएसआईएस महिलाओं को यौन उत्पीड़न का शिकार बना चुका है. ऐसे में किशोरियों का इसकी ओर आकर्षण सचमुच चौकाने वाला है. गौरतलब है कि इसके पहले अभी 31 जनवरी को कतर में रह रही हैदराबाद की एक 19 साल की लड़की प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) में शामिल होना चाह रही थी और इस मकसद से वह कतर से तुर्की गई भी थी. हालांकि बाद में वह वापस अपने पेरेंट्स के पास आ गयी.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk