आठवीं माउंटेन डिविजन का स्वर्णिम इतिहास
दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत फारेवर इन ऑपरेशन डिवीजन के नाम से मशहूर आठ माउंटेन डिव के स्वर्णिम इतिहास को याद किया गया. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए डिवीजन के सेवानिवृत अधिकारियों व जवानों ने कई पुरानी यादों को ताजा किया. इस मौके पर विशेष फस्र्ट डे कवर भी जारी किया गया. 1 अगस्त, 1963 को रांची में गठित इस डिवीजन ने उत्तर पूर्व राज्यों, कश्मीर व सियाचिन में उल्लेखनीय योगदान देते हुए कारगिल युद्ध जीता था. इस डिव ने बांग्लादेश के लिए हुए युद्ध में भी हिस्सा लिया था. डिवीजन की कमान संभालने वाले जनरल केवी कृष्णा राव, जनरल बीसी जोशी व जनरल वीपी मलिक को थलसेना अध्यक्ष बनने का गौरव हासिल हुआ.

National News inextlive from India News Desk