- एनजीओ के जरिए सरकारी योजनाओं में निवेश का झांसा

- आरोपी महिला सहित उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज

देहरादून: स्वयं सेवी संगठन के जरिए सरकारी योजनाओं में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर एक महिला व उसके साथियों ने डेढ़ सौ लोगों से करीब 15.35 लाख रुपये ठग लिए। मामले में कैंट थाना पुलिस ने महिला और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

150 लोगों ने लगाए पैसे

पुष्पा दत्त जोशी पत्नी भीमदत्त जोशी निवासी आकाशदीप कॉलोनी चकराता रोड ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2017 में उनकी मुलाकात मीरा रानी नाम की महिला से हुई। उसने बताया कि वह एक एनजीओ चलाती है, जो सरकार से मान्यता प्राप्त है। एनजीओ बाल शिक्षा व पोषण पर धन खर्च करती है। इसके साथ अन्य तरीके से भी निवेश कराते हैं, जिससे होने वाली आमदनी से निवेश करने वालों को हिस्सा दिया जाता है। उसके झांसे में आकर उन्होंने दस हजार रुपये प्रतिमाह देना शुरू कर दिया और अपने करीब डेढ़ सौ परिचितों-रिश्तेदारों के भी पैसे जमा कराए, अभी तक वह मीरा को 15.35 लाख रुपये दे चुकी हैं। मगर पैसे वापस मांगने पर मीरा उन्हें नेताओं तक पहुंच होने का हवाला देकर चुप रहने की धमकी दे रही है। पुष्पा ने तहरीर में बताया कि जिन लोगों ने उसके माध्यम से निवेश के नाम पर पैसे जमा कराए अब वह पैसे वापस मांग रहे हैं। इंस्पेक्टर अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मीरा ने जो दस्तावेज रुपये जमा कराने के नाम पर दिए हैं, उसके माध्यम से सच का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।