नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। दिल्ली में भी हर दिन तेजी से मामले बढ़ रहे हैं । ऐसे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 15 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को दिल्ली में 17,000 से अधिक नए मामलें आने की सम्भावना है। गुरुवार को पॉजिटिव रेट 15.34 रही। जो आज 1 या 2% की उछाल से शुक्रवार को 17 से 18% तक हो जाएगी।

होम आइसोलेशन की अवधी घटायी
सत्येन्द्र जैन ने कहा कि, "हम होम आइसोलेशन में एक बड़ा बदलाव लाए हैं। अब हमने होम आइसोलेशन को 10 दिन से घटाकर 7 दिन का कर दिया है। अगर किसी व्यक्ति में सात दिन का होम आइसोलेशन खत्म होने के बाद तीन दिनों तक कोई लक्षण नहीं मिलता है, तब वह काम पर जा सकता है । होम आइसोलेशन से निकलने के बाद किसी को भी कोविड 19 का टेस्ट कराने कि जरूरत नहीं है।"

दिल्ली में जल्द ही कोरोना की पांचवी लहर अपनी पीक पर
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि, "दिल्ली में जल्दी ही कोरोना की पांचवी लहर अपनी पीक पर आ जाएगी। अभी दिल्ली में कोरोना के 30,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। जिसमें 24 लोग वेंटीलेटर पर हैं। पिछली बार जब कोरोना के 30,000 केस थे, तो 1000 लोग वेंटीलेटर पर थे। ये आकड़ें साफ बताते है कि गंभीरता कम हो गई है।

कोरोना के नए मामलों में हो रही वृद्घि
गुरुवार को दिल्ली में 15,907 नए केस आये थे | जिसमें पॉजिटिव दर 15.34% हो गयी, दिल्ली में अभी 31,498 सक्रिय मामलें है । दिल्ली के कुल कोरोना मरीजों की संख्या 14,89,464 हो गयी है। गुरुवार को दिल्ली में कोरोना से 6 लोगों कि मौत हो गयी। जिससे दिल्ली में कोरोना से मरने वालों कि संख्या 25,127 हो गयी है। इसी बीच 6,900 लोग कोरोना से उबर गये है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 14,32,838 हो गयी है।

दिल्ली में तेजी से हो रही टेस्टिंग और टीकाकरण
गुरुवार को दिल्ली में 1,091 लोगों को कोरोना टेस्ट के लिए अस्तपताल में भर्ती कराया गया। दिल्ली में गुरुवार को 1,41,498 लाभार्तियों का टीकाकरण किया गया। जिनमें 35,559 लोग 15 से 17 आयु वाले लाभार्थी थे। दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के केस बढ़ रहे है। बढ़ते मामलों को देखतें हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगानें का फैसला किया है।

National News inextlive from India News Desk