-स्वास्थ्य मंत्री मंगल

पांडेय ने एंबुलेंस को मुजफ्फरपुर किया रवाना

-उत्तर बिहार के चार जिलों में दौड़ेंगी यह एंबुलेंस

PATNA: सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 18 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एंबुलेंस उत्तर बिहार के चार प्रमुख जिले मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सारण और दरभंगा में एईएस पीडि़तों को उनके घर से अस्पताल और अस्पताल से घर भेजने के काम में आएंगी। कोरोना की महामारी के बीच बिहार सरकार अन्य बीमारियों से बचाव को लेकर भी काफी गंभीर है। इस तरह से मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से निपटने की तैयारियों में सरकार जुटी है।

एंबुलेंस की मिलेगी मुफ्त सेवा

मंत्री ने पटना के शेखपुरा स्थित राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यालय से इन एंबुलेंस को रवाना किया। उन्होंने कहा एईएस के मरीजों को इलाज के लिए सही समय पर अस्पताल लाने में यह एंबुलेंस काफी मददगार होंगी। एंबुलेंस की सेवा मरीजों को मुफ्त में मुहैया कराई जाएगी। इन 18 एंबुलेंस में से मुजफ्फरपुर को नौ, पूर्वी चंपारण को चार, दरभंगा को तीन और सारण को दो एंबुलेंस दी गई है। आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री के साथ ही स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार, अपर कार्यपालक निदेशक करुणा कुमारी व उप सचिव रविश किशोर मौजूद रहे।