सरगुजा में हुई इस सड़क दुर्घटना में 17 लोग घायल हुए हैं. उन्हें सरगुजा ज़िला मुख्यालय अंबिकापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ज़िले के पुलिस अधीक्षक पी सुंदरराज ने बताया, “विवाह समारोह में शामिल होने के लिये एक पिकअप वाहन में 35 लोग सीतापुर से प्रतापपुर जा रहे थे. रास्ते में पिकअप गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई.”

जिस जगह पर यह दुर्घटना हुई है, उसे लुचकी घाट का इलाक़ा कहा जाता है. घाटियों के बीच से होकर जाने वाली इस सड़क पर कई मोड़ हैं.

दुर्घटना में घायल लोगों का कहना है कि पिकअप वाहन की रफ़्तार काफी तेज़ थी.

पेड़ से टक्कर

गाड़ी में सवार लोग विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

घायलों के अनुसार एक मोड़ पर वाहन चालक पिकअप वैन को मोड़ नहीं पाया और वाहन की एक पेड़ से टक्कर हो गई.

वाहन की रफ़्तार इतनी तेज़ थी कि पिकअप के सामने का हिस्सा टक्कर के बाद कई मीटर दूर जा कर गिरा.

पिकअप में सवार कई लोग इस दुर्घटना में घाट के निचले हिस्से में जा गिरे और वहीं उनकी मौत हो गई.

यूपी के सोनभद्र में रेल हादसा, दो की मौत

जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई है, वह ज़िला मुख्यालय से लगी हुई है. इसलिए घायलों को तुरंत चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध हो गई.

International News inextlive from World News Desk