जयपुर/कोटा (पीटीआई)। राजस्थान में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर जयपुर, कोटा, झालावाड़ और धौलपुर जिलों की अलग-अलग घटनाओं में सात बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा छह बच्चों समेत 21 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि जयपुर में एक बड़ी त्रासदी में अंबर किले के पास एक पहाड़ी पर बिजली गिरी है। जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि इस हादसे के समय कुछ लोग वॉच टावर पर सेल्फी ले रहे थे जबकि कुछ पहाड़ी पर थे। उन्होंने बताया कि देर शाम बिजली गिरने से वॉच टावर पर मौजूद लोग गिर गए। उन्होंने कहा कि अन्य घायलों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र ने हादसों में लोगों की मौत पर दुख जताया है। अशोक गहलोत ने ट्वीट किया आज कोटा, धौलपुर, झालावाड़, जयपुर और बारां में बिजली गिरने से लोगों की मौत बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को पीड़ितों के परिवारों को तत्काल सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए गए है।

घायलों से मिलने एसएमएस अस्पताल गए विधायक

वहीं राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी और विधायक अमीन घायलों से मिलने एसएमएस अस्पताल गए। उन्होंने उनके बेहतर इलाज के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कांवास थाना क्षेत्र के कोटा के गरदा गांव में राधे बंजारा उर्फ ​​बावला (12), पुखराज बंजारा (16), विक्रम (16) और उनके भाई अखराज (13) की मौके पर ही एक पेड़ की चपेट में आने से मौत हो गई। वे पेड़ के नीचे दब गए थे। स्टेशन हाउस ऑफिसर मुकेश त्यागी ने कहा, त्रासदी में करीब 10 बकरियों और एक गाय की भी माैत हुई। एसएचओ ने कहा कि घायल बच्चों राहुल, विक्रम, राकेश और मान सिंह और 40 वर्षीय एक महिला, जिनकी पहचान फुलीबाई के रूप में हुई है, का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बिजली गिरने की घटनाओं में इन लोगों की भी माैत

इसी तरह की एक घटना में झालावाड़ के लालगांव गांव में, जो सुनेल थाने के अंतर्गत आता है, एक 23 वर्षीय चरवाहा, जिसकी पहचान तारा सिंह भील के रूप में हुई, की मौके पर ही बिजली गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो भैंसों की भी मौत हो गई। सुनेल थाना क्षेत्र के चचाना गांव में दो युवतियां घायल हो गईं। इसके अलावा धौलपुर जिले के बड़ी क्षेत्र के कुडिन्ना गांव में, लवकुश (15), विपिन (10) और भोलू (8) के रूप में पहचाने गए। इन तीन बच्चों की बिजली गिरने से मौत हो गई।

National News inextlive from India News Desk