मैं अपनी गर्लफ्रेंड से बहुत प्यार करता हूं. लेकिन जब मैं उससे मिलता हूं तो वह मुझसे ज्यादा बात नहीं करती. वह ज्यादातर अपनी बातें एसएमएस के थ्रू कहती है. कभी-कभी मुझे उसकी इस आदत से इरिटेशन होने लगती है. ऐसा लगता है जैसे उसे मुझसे प्यार ही नहीं है. मैं क्या करूं?-Prakash

हो सकता है कि आपकी गर्लफ्रेंड का नेचर थोड़ा इंट्रोवर्ट हो. ये भी हो सकता है कि उसे आपके सामने अपनी फीलिंग्स शेयर करने में थोड़ा टाइम लगे. ऐसे में आपको भी उसके साथ थोड़ा एडजस्ट करना चाहिए. आप ये बात उसके सामने भी कह सकते हैं. लेकिन आपको उसे थोड़ा टाइम भी देना पड़ेगा.    

मेरा मेरे ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो चुका है. अब उसकी लाइफ में कोई और लडक़ी है. लेकिन जब भी मैं उसे किसी और के साथ देखती हूं तो मुझे चिढ़ होने लगती है. मैं क्या करूं?-Sneha

प्यार में हां या ना के बीच की कंडीशन आपको बहुत परेशान कर सकती है. जब आप अपने ब्वायफ्रेंड से अपने ब्रेकअप की बात को एक्सेप्ट कर रहीं हैं तो फिर आपको उससे चिढ़ क्यों हो रही है? अब आपको उसे भी वैसी ही फ्रीडम देनी चाहिए जैसा आप खुद लिए एक्सपेक्ट करती हैं.   

मेरा दिल कभी किसी एक लडक़ी पर नहीं टिकता. कभी कोई पसंद आती है तो कभी कोई. इस वजह से मेरे दोस्त मुझे धोखेबाज कहते हैं. मैं क्या करूं?-Arvind

हो सकता है कि आपको अभी तक सिर्फ अट्रैक्शन हुआ हो, प्यार नहीं. आपको थोड़ा-सा सीरियस होकर ये सोचना चाहिए कि आपकी दुनिया में वह शख्स कौन है जिसके साथ आप पूरी लाइफ गुजारने का डिसीजन ले सकते हैं. जब आपको ऐसा शख्स मिल जाएगा तब आपकी प्रॉब्लम खुद-ब-खुद सॉल्व हो जाएगी.

मैं जिस शख्स से प्यार करती हूं वह बहुत निगेटिव सोचता है. उसकी वजह से मेरी थिंकिंग भी निगेटिव होने लगी है. मैं क्या करूं?-Soumya

हो सकता है कि आपके फ्रेंड की लाइफ में कुछ ऐसे इंसिडेंट्स हुए हों जिसकी वजह से वह हर बात में निगेटिव सोचने लगा हो. खैर आपको भी उसकी प्रॉब्लम समझनी चाहिए. अगर आप चाहती हैं कि उसकी थिंकिंग निगेटिव से पॉजिटिव हो जाए, तो यह एक दिन में नहीं होने वाला. आपको उसे धीरे-धीरे ये समझाना होगा कि लाइफ में हर तरह के एक्सपीरिएंस होते हैं फिर भी हमें हमेशा बेस्ट की उम्मीद

करनी चाहिए.

        

मैं एक लडक़ी से बहुत प्यार करता हूं. मैंने उससे अपनी फीलिंग्स भी शेयर कीं. लेकिन उसके साथ पास्ट में धोखा हो चुका है. इसलिए वह कहती है कि वह इन सब बातों में बिलीव नहीं करती और प्यार से दूर ही रहना चाहती है. मैं क्या करूं?-Praveen

हो सकता है कि आप जिस लडक़ी को पसंद करते हैं, वह अभी भी  अपने पास्ट के एक्सपीरिएंस से बाहर नहीं आ पाई हो. ऐसे में आपको काफी पेशेंस से काम लेना चाहिए. अगर आप वाकई उस लडक़ी से अपने रिलेशन को आगे ले जाने को लेकर सीरियस हैं तो आपको उसे टाइम भी देना होगा ताकि वह अपने पास्ट से पूरी तरह बाहर निकल सके.