- म्यूजिकल फाउंटेन, चिल्ड्रेन पार्क व फूलबाग को केडीए ने प्राइवेट कम्पनी को दिया

-मेंटीनेंस, सिक्योरिटी, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करेगी कम्पनी, बदले में पार्किग व एंट्री फीस वसूलेगी

KANPUR: रेवेंयू लॉस को देखते हुए केडीए ने तीन पार्को की जिम्मेदारी एक साल के लिए 30.30 लाख रूपए में एक प्राइवेट कम्पनी को सौंपी है। ये कम्पनीफूलबाग, म्यूजिकल फाउंटेन व चिल्ड्रेन पार्क का मेंटीनेंस, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट, सिक्योरिटी अरेजमेंट करेगी। बदले में पार्किग व एंट्री फीस भी वसूलेगी।

गौरतलब है कि केडीए ने करोड़ों रुपए खर्च कर फूलबाग व चिल्ड्रेन पार्क का रेनोवेशन व ब्यूटीफिकेशन किया है। इसी तरह लंबे समय से बन्द पड़े म्यूजिकल फाउन्टेन को नए सिरे से डेवलप किया गया। लेकिन रखरखाव आदि में खर्च आमदनी से अधिक हो रहा था.केडीए के एक्सईएन मनोज मिश्रा ने बताया कि इन पार्को पर हर साल लगभग 162 लाख रुपए सालाना खर्च आ रहा था। जबकि आमदनी केवल 1.5 करोड़ रुपए ही हो रही थी। जिसके चलते करीब 12 लाख रुपए सालाना नुकसान हो रहा था। प्राइवेट कम्पनी को सौंपे जाने पर केडीए मंथली 2.5 लाख रुपए से अधिक रेवेंयू मिलेगा।