डीएल के लिए देना होगा कंप्यूटराइज्ड ड्राइविंग टेस्ट

नितिन गडकरी ने बताया कि अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए कंप्यूटराइज्ड ड्राइविंग टेस्ट भी अनिवार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बिना ड्राइविंग टेस्ट दिए लाइसेंस को जारी नहीं किया जाएगा। एक बार ड्राइविंग टेस्ट क्लियर होने के बाद महज तीन दिनों के अंदर लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा। वहीं ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से भी लिंक किया जाएगा। ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाएगा। जिससे फर्जी लाइसेंस न बने। उन्होंने कहा कि देश में फर्जी डीएल बनना बहुत आसान हो गया है। इससे लोगों के पास एक से ज्यादा डीएल हो गए हैं। अब इसपर सख्त कदम उठाए जाएंगे जिससे कि फर्जी लाइसेंस न बने।

सड़को को दुरूस्त करें राज्य  गडकरी

नितिन गडकरी ने राज्यों से राज्य राजमार्ग के साथ नगर निगम और जिला सड़को को दुरुस्त करने की अपील की है। उन्होंने कहा है उनका मंत्रालय केंद्रीय सड़क उपकर में कुछ सहायता केंद्र से राज्यों को उपलब्द कराए जाने के बारे में वित्त मंत्रालय से संपर्क करने पर विचार कर रहा है।

Business News inextlive from Business News Desk