NE के लोगों का गुस्सा उबला

दिल्ली में एक बार फिर नार्थ-ईस्ट से जुड़े व्यक्ति के साथ हादसा हो गया. दिल्ली के कुछ लोगों ने एक मणिपुरी युवक को अपना निशाना बनाया है. खबरों के मुताबिक युवक कॉल सेंटर में काम करता था. जब वह काम करके लौट रहा था तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उसपर हमला कर दिया. उन्होंने युवक को इतनी बुरी तरह पीटा की उसकी मौत हो गई. घटना के बाद दिल्ली में रह रहे नार्थ-ईस्ट के लोगों के बीच काफी रोष देखने को मिल रहा है.

बेरहमी से पीटा गया

दिल्ली के एक बीपीओ फर्म में काम करने वाला युवक की उम्र 30 साल बताई जा रही है. युवक की पहचान सलोनी के रूप में हुई है. सलोनी के दोस्तों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक मुनीरका इलाके में रहता था. सोमवार सुबह करीब 2:30 बजे सलोनी अपने दोस्तों से मिलने कोटला मुबारकपुर गया था. अभी वह कोटला की गलियों में ही था कि एक आल्टो कार में सवार कुछ लोग अचानक आकर उसे पीटने लगे. इस हमले में सलोनी को बहुत ही बुरी तरह से पीटा गया था, जिसके बाद मौक पर पहुची पुलिस उसे लेकर एम्स ट्रामा सेंटर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सलोनी की मौत की खबर सुनते ही तमाम स्थानीय नार्थ-ईस्ट के रहने वाले एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. मामले की नजाकत को देखते हुये पुलिस भी फिलहाल कुड नहीं की रही है. हालांकि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कार सवार लोग कौन थे और उन्होंने सलोनी का कत्ल क्यों किया.

National News inextlive from India News Desk