- नोएडा निवासी थे सभी, मुक्तेश्वर के खपराड़ में सुबह हुआ हादसा

- सीएचसी रामगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद दे दी गई छुट्टी

NAINITAL: मुक्तेश्वर के खपराड़ में बुधवार सुबह एक अनियंत्रित कार करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार चार लोग जख्मी हो गए, जिन्हें सीएचसी रामगढ़ ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

खाई में गिरी कार

पुलिस जानकारी के अनुसार बुधवार को सचिन गोयल (32) पुत्र सुभाष चंद्र गोयल, श्याम सिंह (38) पुत्र बीरपाल सिंह निवासी गांव पतवारी ग्रेटर नोएडा, अमित शर्मा (34) पुत्र एनएल शर्मा निवासी इंद्रपुरम गाजियाबाद, मोहित शर्मा (19) पुत्र सतीश शर्मा निवासी शाहजहांबाद गाजियाबाद (उप्र) कार से नोएडा से मुक्तेश्वर की ओर जा रहे थे। सुबह करीब सात बजे मुक्तेश्वर रोड पर खपराड़ के समीप चालक सचिन गोयल ने कार से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिर गई। गनीमत रही चारों कार सवारों को मामूली चोटें आई।

कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल

KANDISAUR: उत्तरकाशी से बु¨कग छोड़कर वापस देहरादून लौट रही स्विफ्ट कार संख्या यूके07 टीबी 2961 ग्राम-गैर नगुन के पास अनियंत्रित होकर लगभग पचास मीटर नीचे ¨लक रोड पर जा गिरी। जिसमें सवार चालक सुरेश 48 वर्ष पुत्र बिशन सिंह निवासी शहीद भगत सिंह कालोनी तल्ला अधोईवाला देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक कंडीसौड़ सुरेंद्र सिंह रावत, रविंद्र सिंह ने घायल चालक को 108 वाहन से सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया। घटना मंगलवार रात्रि करीब रात्रि 2:30 बजे की है। साथ ही दुर्घटना की सूचना चालक के परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन घायल चालक को उपचार के लिए देहरादून ले गए।