लखनऊ (आईएएनएस)। IRCTC Train Cancelled Today : ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है। नॉन-इंटरलॉकिंग व यार्ड रीमॉडलिंग जैसे कामों की वजह से रेलवे के लखनऊ डिवीजन के तहत 41 ट्रेनें 3 मार्च तक रद रहेंगी। लगभग 24 अन्य ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा जबकि कुछ अन्य को रिशेड्यूल किया जाएगा। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार डालीगंज-बादशाहनगर-गोमती नगर-मल्हौर मार्ग पर चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों और पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के तहत मल्हौर में यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया है।
कुछ ट्रेनें 3 मार्च तक पूरी तरह से रद रहेंगी
इस संबंध में रेलवे की तरफ से जारी की गयी विज्ञप्ति में, एनईआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने कहा कि निम्नलिखित आदेश 3 मार्च तक या काम पूरा होने तक प्रभावी रहेगा। कुछ ट्रेनें 3 मार्च तक पूरी तरह से रद रहेंगी, जबकि अन्य विशेष दिनों में रद रहेंगी। लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस उन ट्रेनों में शामिल हैं जिन्हें तीन मार्च तक पूरी तरह से रद किया गया है।

National News inextlive from India News Desk