ऐसे भी हैं गेंदबाज,जिन्‍होंने कभी नहीं फेंकी 'नो बॉल'
1. कपिल देव :-

भारत के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर कपिल देव ने अपनी बेहतर कप्तानी के चलते ही भारत को 1983 में पहला वर्ल्डकप दिलाया था। वैसे कपिल के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं लेकिन कपिल ने एक ऐसा कारनामा भी किया है जो दुनिया के कई गेंदबाजों के लिए करना नामुमकिन हैं। कपिल ने अपने पूरे करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी और ऐसा करने वाले वो इकलौते गेंदबाज हैं। कपिल ने 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले हैं।

ऐसे भी हैं गेंदबाज,जिन्‍होंने कभी नहीं फेंकी 'नो बॉल'
2. इयान बॉथम :-
इंग्लैंड के महान आलराउंडर इयान बॉथम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने भी अपने 16 साल के क्रिकेटिंग करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी। इयान ने 102 टेस्ट और 116 वनडे मैच खेले हैं।

ऐसे भी हैं गेंदबाज,जिन्‍होंने कभी नहीं फेंकी 'नो बॉल'
3. इमरान खान :-
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इमरान खान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बॉलर्स में एक हैं। राइट ऑर्म फॉस्ट बॉलर इमरान ने 88 टेस्ट और 175 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने एक भी नो बॉल नहीं फेंकी।

ऐसे भी हैं गेंदबाज,जिन्‍होंने कभी नहीं फेंकी 'नो बॉल'
4. डेनिस लिली :-
ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाजों में एक डेनिस लिलि ने भी अपने पूरे करियर में काफी अनुशासित गेंदबाजी की है। डेनिस के बॉलिंग रिकॉर्ड में एक भी नो बॉल नहीं दर्ज है। उन्होंने 70 टेस्ट मैच खेले हैं।

ऐसे भी हैं गेंदबाज,जिन्‍होंने कभी नहीं फेंकी 'नो बॉल'
5. लांस गिब्स :-
वेस्टइंडीज के लांस गिब्स ने कुल 79 टेस्ट मैच और 3 वनडे खेले हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने एक भी नो बॉल नहीं फेंकी।

inextlive from Cricket News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk