अस्पताल में भर्ती कराया गया

जानकारी के मुताबिक चेन्नई से मैंगलोर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन रात एक बडे हादसे का शिकार हो गई। चेन्नई एम्मोर मैंगलोर एक्सप्रेस के करीब 5 बोटियां पटरी से उतर गई हैं। इस दौरान करीब 35 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबरें आ रही हैं। हादसे की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन और जिला प्रशासन के लोग मौके पर पहुचे। जिससे तुरंत ही इस हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा वहां पर बचाव कार्य व राहत कार्य काफी तेजी से चल रहा है। हादसे के समय सभी यात्री गहरी नींद में सोए हुए थे। वहीं रेलवे के आला अधिकारी हादसे के कारणों का पता लगा रहे हैं। हालांकि अभी हादसा किन कारणों से हुआ इस बात का कोई खास सुराग नहीं मिला है। इसके अलावा पटरी से उतरे कोचों को पटरी से हटाया जा रहा है।

जयपुर जंक्शन पर भी हादसा

इस हादसे के बाद से चेन्नई रूट पूरी तरह से बाधित है। जिससे इस दौरान कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। इसके अलावा वहीं अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जानने कड्डलोर के कलक्टर एस सुरेश कुमार पहुंचे। घायलों का कहना हैं कि गहरी नींद में होने की वजह से पता ही नहीं चल सका कि यह सब कैसे हो गया। वहीं सूत्रों की मानें तो कल गुरुवार को जयपुर जंक्शन भी ऐसा ही हादसा हुआ था। हालांकि यहां पर ट्रेन की स्पीड होने से कोई घायल नहीं हुआ था। कल जयपुर जंक्शन पर जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस का इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk