लखनऊ (एएनआई)। लखीमपुर खीरी में बुधवार को दो नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके पाए के मामले में अब तक 6 लोग गिरफ्तार हुए हैं। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दोनों बच्चियों के साथ दुष्कर्म और गला घोंटने की पुष्टि हुई है। वहीं इस मामले में जनरल (एडीजी) लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा बुधवार की देर शाम पुलिस के संज्ञान में जैसे ही मामला आया, एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची थी। अब तक इस मामले में जुनैद, सुहैल और हफीजुर रहमान को गुरुवार सुबह निघासन थाना क्षेत्र में स्थानीय निघासन पुलिस और स्वाट स्पेशल विपंस एंड टैक्टिस टीम के साथ मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था। उनसे पूछताछ के बाद अन्य आरोपी करीमुद्दीन और छोटू गौतम को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्य आरोपी जुनैद के बेटे इजराइल के पास से 315 बोर की पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस और एक खाली खोल बरामद किया गया है। आरोपियों पर आईपीसी सेक्शन 302, 376 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पिता ने की नौकरी और मुआवजे की मांग

बतादें कि बुधवार को लखीमपुर में दो बहनों के शव पेड़ से लटके मिले पाए गए थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दोनों बच्चियों के साथ दुष्कर्म और गला घोंटने की पुष्टि हुई है।शवों के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की गई और फिर शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया। वहीं पीड़ित पिता ने बेटियों के लिए न्याय की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए। उन्होंने परिवार के एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की।

National News inextlive from India News Desk