-सपा, बसपा, भाजपा के ज्यादातर उम्मीदवारों ने लिया नामांकन पत्र

-मेरठ की सातों विधानसभा में दूसरे दिन उम्मीदवारों ने लिए नामांकन फार्म

-विभिन्न राजनैतिक दलों के अलावा निर्दलीय भी मैदान में

Meerut: विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर चल रही नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन दावेदारों ने नामांकन फार्म लिए। हालांकि एक भी नामांकन फार्म दाखिल नहीं किया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रही नामांकन प्रक्रिया पर आयोग की पल-पल नजर है। प्रक्रिया के दूसरे दिन ज्यादातर उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र हासिल किए।

नामांकन पत्र ले गए दावेदार

-45 हस्तिनापुर विधानसभा (सुरक्षित)

सीमा जाटव पत्‍‌नी कर्मवीर सिंह (2 सेट), निर्दलीय गोपाल काली पुत्र श्रीराम सिंह के लिए कृष्णपाल सिंह पुत्र रघुवीर सिंह ने नामांकन पत्र लिया।

-46 किठौर विधानसभा

नेलोप प्रत्याशी मोहम्मद खुशी पुत्र हनीफ खां, निर्दलीय मोहम्मद कासिम पुत्र जान मोहम्मद, निर्दलीय राहत अली पुत्र मोहम्मद जरीब एवं विशाली त्यागी पुत्र अम्बरीश त्यागी ने नामांकन पत्र लिया।

-47 मेरठ कैंठ विधानसभा

दूसरे दिन निर्दलीय सोनवीर पुत्र श्री दयाचंद्र, लोकदल प्रत्याशी वकील अहमद पुत्र अजीज, शिवसेना से जिले सिंह पुत्र ब्रह्मासिंह, यूडीएफ के उम्मीदवार लोकेश न्यायी एडवोकेट पुत्र रामसिंह (2 सेट), निर्दलीय देशपाल गुर्जर पुत्र करम सिंह, निर्दलीय विनोद चौधरी पुत्र कश्मीर एवं सपा प्रत्याशी आरती अग्रवाल उर्फ पारुल अग्रवाल पत्‍‌नी राजकुमार और नरेंद्र पाल सिंह पुत्र अतर सिंह ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए नामांकन फार्म लिया। कैंठ विधानसभा से दो दिनों में 13 दावेदारों ने नामांकन पत्र लिए।

-48 मेरठ शहर विधानसभा

भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मीकांत बाजपेयी, बसपा प्रत्याशी पंकज जौली, शिवसेना प्रत्याशी धीरज गौतम, बहुजन मुक्ति मोर्चा की सरिता रानी समेत 5 ने नामांकन फार्म लिया। दो दिनों में कुल 15 दावेदारों ने नामांकन पत्र लिया।

-49 मेरठ दक्षिण विधानसभा

सपा प्रत्याशी मोहम्मद आदिल पुत्र यूसुफ (4 सेट), वीपी अवस्थी पुत्र रतीराम अवस्थी (2 सेट), कृष्णपाल पुत्र गंगाराम (4 सेट), सोमेंद्र सिंह तोमर पुत्र महेंद्र सिंह (4 सेट), होशियार सिंह पुत्र रामसहाय, विनय कुमार पुत्र विजय कुमार (4 सेट), नूरबानो (2 सेट), रवी भट्ट पुत्र हरिद्वारी लाल भट्ट, 8 दावेदारों ने बुधवार को नामांकन फार्म लिया, दो दिन में कुल 15 दावेदारों ने नामांकन पत्र लिए।

-44 सरधना विधानसभा

राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी वकील अहमद पुत्र अजीज अहमद के लिए सुखवीर सिंह पुत्र समय सिंह ने फार्म लिया तो वहीं भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम पुत्र ओमवीर सिंह के लिए चंद्रशेखर सिंह पुत्र उन्मेद सिंह ने फार्म लिया। अब तक सरधना में 5 दावेदारों ने अपनी दावेदारी ठोंकी की है।

-43 सिवालखास

बसपा प्रत्याशी नदीम अहमद पुत्र जमील, निर्दलीय संजय कुमार श्री प्रकाश चंद्र, निर्दलीय सुभाष पुत्र रामेश्वर ने फार्म लिया। दो दिन में कुल 5 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म लिए।

67 दावेदार मैदान में

दो दिन की नामांकन प्रक्रिया में मेरठ की सातों विधानसभा सीटों से 67 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र हासिल किया है। सर्वाधिक शहर और दक्षिण विधानसभा (15-15) उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म लिए हैं जबकि सबसे कम नामांकन सरधना और सिवालखास (5-5) हुए हैं। नामांकन प्रक्रिया 24 जनवरी तक प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगी। कलक्ट्रेट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। सीओ धर्मेद्र चौहान कलक्ट्रेट गेट पर तैनात थे तो वहीं एडीएम प्रशासन दिनेश चंद्र, एडीएम सिटी मुकेश चंद्र, सीओ रणविजय सिंह, रीतेश सिंह आदि इस दौरान निगरानी में थे।