बीजिंग (पीटीआई)। चीन में एक व्यक्ति ने आठ स्कूली बच्चों की बेरहमी से चाकू घोंप कर हत्या कर दी है और 2 अन्य को घायल कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में मंगलवार को बताया गया कि आरोपी हाल ही में जेल से रिहा हुआ था। यह घटना सोमवार को सुबह करीब 8:00 बजे हुबेई प्रांत के असेही काउंटी में बैय्यांगपिंग शहर के चाओयांगपो ग्रेड स्कूल में हुई। ग्लोबल टाइम्स ने अपने रिपोर्ट में बताया कि चाकू से हमले के बाद आठ बच्चों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य छात्र घायल हैं। 40 वर्षीय संदिग्ध को इस खूंखार घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि वह स्कूल के आसपास ही रहता है।

जी 7 समिट में हांगकांग को लेकर जारी संयुक्त बयान पर भड़का चीन, जताई आपत्ति और कहा यह हमारा आंतरिक मामला

आठ साल तक जेल में रहा आरोपी

बता दें कि आरोपी पहले से ही एक खूंखार अपराधी है, वह अपनी प्रेमिका की आंख फोड़ने के प्रयास में आठ साल तक जेल में रह चुका है। वह मई में जेल से रिहा हुआ था। इस घटना के बाद लोगों के बीच आक्रोश का माहौल है। कई लोगों ने स्कूलों में सुरक्षा को मजबूत करने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि चीन में इस तरह की घटना नई है। इससे पहले अप्रैल में शांझी प्रांत में एक आदमी ने नौ स्कूली बच्चों की चाकू घोंप कर हत्या कर दी थी और 12 अन्य को घायल कर दिया था। इसके अलावा फरवरी में एक हमलावर ने बीजिंग के एक शॉपिंग मॉल में एक महिला की चाकू घोंप कर हत्या कर दी थी और 12 लोगों को घायल कर दिया था।

International News inextlive from World News Desk