मुंबई में हुआ पार्टी का आयोजन
आप पार्टी के संयोजन अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये मुंबई में पार्टी के लिये चंदा जुटाने का अभियान शुरु कर दिया है. इसके तहत यंग प्रोफेशनल्स, डायमंड मर्चेंट और बैंकरों के लिये 20 हजार रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से एक डिनर का आयोजन किया. आप नेता प्रीति शर्मा मेनन ने शुक्रवार को बताया कि हमने चंदा जुटाने के लिये गुरुवार रात एक डिनर का आयोजन किया था. जिसमें 91 लाख रुपये इकठ्ठे कर लिये गये. इसमें से 36 लाख रुपये डोनर पास के जरिये जबकि 36 लाख रुपये वहां आये लोगों द्वारा चेक के जरिये दिये गये डोनेशन से आये. हालांकि इसके अलावा स्वंयसेवियों ने 21 लाख रुपये जुटाये.

अगला कार्यक्रम बेंगलुरु में होगा
प्रीति शर्मा ने बताया, 'चंदा जुटाने के लिये इसी तरह का अगला कार्यक्रम बेंगलुरु में होगा. हम चंदा जुटाने के लिये अपने अभियान को मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं. बीजेपी जहां चंदा जुटाने के लिये ब्रांड मोदी पर निर्भर हैं, वहीं आप अलग रास्ता अपनाते हुये ऑनलाइन का सहारा ले रही है. इसके अलावा प्रीति ने कहा, मुंबई डिनर में 200 दानदाताओं के लिये जगह थी, जिनमें ज्यादातर हमारे समर्थक थे. इसमें शामिल होने वालों में ज्यादातर यंग प्रोफेशनल्स, डायमंड मर्चेंट और बॉलीवुड के कुछ डायरेक्टर थे. आपको बताते चलें कि आप की महाराष्ट्र इकाई का लक्ष्य अगले 2 महीनों में 5 करोड़ रुपये का चंदा जुटाने का है.  

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk