इस शिप में 450 माइग्रेंटस सवार हैं, लेकिन चलाने के लिए क्रू नहीं है. इटैलियन कोस्ट गार्ड के ट्विटर पर शेयर किए गए एक मैसेज में कहा गया है कि इस कामर्शियल शिप में साढ़े चार सौ माइग्रेंटस तो हैं, लेकिन सेलिंग के लिए कोई क्रू मेंबर नहीं है. यह शिप पुग्लिया के कोस्ट की डायरेक्शन में बढ़ रहा है.

दो दिन पहले ही इटेलियन सेलर्स ने एक कार्गो वैसेल रोका था जिसमें 700 से अधिक माइग्रेंटस थे. इनमें ज्यादातर लोग सीरियाई थे. यह शिप इटली के साउथ वेस्ट कोस्ट की ओर मूव कर रहा था. इसमें भी कोई नेविगेटिंग क्रू मेंबर नहीं था. टर्की से र्गीक वाटर एरिया की ओर जाते हुए स्मगलर्स ने इसे देखा और इस पर आ गए. लेकिन बाद में वह लोग इसे छोड़ कर चले गए.

यह शिप कोस्ट से करीब पांच मील दूर लगभग 45 मिनट तक रूका रहा. तब हेलीकॉप्टर्स की हेल्प से छह नेवी ऑफीसर्स को इस पर उतारा गया जिन्होंने फाइनली इसे सेफ्टी के साथ कोस्ट तक पहुंचाया. इटैलियन रेडक्रॉस के अकॉर्डिंग इस शिप में 60 किड्स और दो प्रेगनेंट लेडीज थीं,जिनमें से एक की डिलीवरी शिप पर ही हुई. शिप पर सवार कई माइग्रेंटस का हाइपोथर्मिया और फ्रैक्चर का ट्रीटमेंट भी किया गया. ये शिप भी समुद्र में कई घंटों के स्ट्रगल के बाद रेस्क्यू टीम्स की हेल्प से रस्सों से खींच कर किनारे लाया सकेगा.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk