लखनऊ (ब्यूरो)। Lucknow Crime News: राजधानी में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक बड़े प्रशासनिक अधिकारी की बेटी को तीन युवकों ने कार में जबरन बैठाकर शराब पिलाई और फिर चलती कार में तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इतना ही नहीं, वारदात के दौरान आरोपियों ने युवती का अश्लील वीडियो भी बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दे डाली। इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को इंदिरानगर के मुंशीपुलिया चौराहे के पास छोड़ भाग निकले। मामला वजीरगंज थाने पहुंचा तो पुलिस हरकत में आई और तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्जकर मड़ियांव निवासी सत्यम मिश्रा (22), बाजारखाला निवासी मो। सुहैल (23) और मो। असलम (31) को गिरफ्तार कर लिया गया।

पीड़िता एमिटी यूनिवर्सिटी से पासआउट

डीसीपी वेस्ट राहुल राज के मुताबिक, विभूतिखंड की एक कॉलोनी में रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी की बेटी (22) का केजीएमयू के मानसिक रोग विभाग में इलाज चल रहा है। वह लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी से पासआउट है। वह अक्सर इलाज के लिए यहां अकेले आया करती थी। इसी दौरान अस्पताल के बाहर चाय का खोमचा लगने वाले मड़ियांव थाने के रहीमनगर ताड़ीखाना निवासी सत्यम मिश्र से उसकी जान-पहचान हो गई। बीती पांच दिसंबर को भी वह इलाज कराने पहुंची थी। डॉक्टर को दिखाने के बाद वह सत्यम की दुकान पर चाय पीने के लिए पहुंच गई। इसी बीच उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। इस पर उसने सत्यम से मोबाइल चार्ज करने को कहा तो सत्यम ने एक एम्बुलेंस चालक की गाड़ी में उसका मोबाइल चार्जिंग पर लगवा दिया।

कार में बैठा लिया

पीड़िता का आरोप है कि थोड़ी देर बाद उसने सत्यम से अपना मोबाइल लेकर आने की बात कही तो सत्यम ने बताया कि एम्बुलेंस चालक गाड़ी लेकर डालीगंज गया है। दबाव डालने पर सत्यम पीड़िता को ई-रिक्शे से डालीगंज लेकर पहुंचा, तब उसने पीड़िता को बताया गया कि एम्बुलेंस चालक आईटी चौराहे पर है। इसके बाद दोनों आईटी चौराहे पर पहुंचे, यहां पर भी कोई नहीं मिला। इसी बीच एक वैगन-आर कार पीड़िता के पास पहुंची। कार में बाजारखाला के विक्योरिटी महल निवासी मोहम्मद सुहैल और टुडियागंज निवासी मोहम्मद असलम सवार थे, इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को कार में बैठा लिया।

ढाबे पर खिलाया नशीला पदार्थ

एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे आईटी चौराहे से कार में बैठा कर बाराबंकी के सफेदाबाद के एक ढाबे पर लेकर पहुंचे। पहले आरोपियों ने उसे खाना खिलाया। इसके बाद जबरन नशीला पदार्थ पिला दिया, जिससे वह बेसुध हो गई। इसके बाद आरोपियों ने उसे दोबारा गाड़ी में बैठाया और चलती कार में गैगरेप किया। होश आने पर पीड़िता विरोध करने लगी तब आरोपियों ने उससे मारपीट भी की। आरोप है कि आरोपी करीब एक घंटे तक उसे शहर भर में कार में घुमाते रहे, जिसके बाद आरोपियों ने उसे इंदिरानगर के मुंशीपुलिया चौराहे पर कार से उतार भाग निकले। किसी तरह पीड़िता सहेली के घर पहुंची और उससे आपबीती बताई।

बदनामी के चलते नहीं की शिकायत

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात के बाद पीड़िता काफी सहम गई थी। समाज में बदनामी के चलते उस वक्त उसने लिखित शिकायत नहीं की। रविवार को युवती ने हिम्मत जुटाते हुए परिजनों से आप बीती बताई। बताया गया कि पहले युवती ने विभूतिखंड थाने में भी इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई न होन पर पश्चिम जोन के अधिकारियों से मुलाकात कर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। मामले को संज्ञान में लेते हुए वजीरगंज पुलिस ने देर रात तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का एफआईआर दर्ज कर उन्हें धर दबोचा। वहीं, वारदात में इस्तेमाल की गई वैगन-आर कार भी बरामद कर ली गई है। यह कार असलम के भाई की बताई जा रही है।

मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीनों आरोपियों को धर दबोचा गया। सुहैल और असलम के मोबाइल को जब्त किया गया है। युवती का अश्लील वीडियो बनाए जाने की आशंका को लेकर दोनों के मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

राहुल राज, डीसीपी पश्चिम

National News inextlive from India News Desk