महाराष्ट्र में चार दिन नहीं मिलेगा नॉन वेज
जैन धर्म के पर्यूषण पर्व के चलते मुंबई में मांस की बिक्री पर पहले 4 दिन, फिर 8 दिन, के लिए बप्रतिबंधित कर दी गयी है। वैसे पहले भी महाराष्ट्र में जैन मतावलंबियों के प्रयुषण पर्व के दौरान 2 से 3 दिन का प्रतिबंध मांस की बिक्री पर लगता रहा है पर अबकी बार पहले चल रही बीफ पर प्रतिबंध के चलते सियासत गरमायी हुई है ओर ये अवधि कुछ ज्यादा ही लंबी हो गयी है। अब मीरा भयंदर इलाके में तो पूरे आठ दिन यानि 11 सितंबर से 18 सितंबर मांस की बिक्री पर प्रतिबंध है जबकि बाकी शहर में ये बंदी इस अवधि के दौरान 13 और 18 सितंबर को नहीं होगी।

राजस्थान में भी मांसाहार पर रोक
राजस्थान सरकार ने 17, 18 और 27 सितंबर को त्यौहारों और जैन समुदाय के फेस्टिवल से संबधित दिनों के मौके पर मांस और मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। एक सूत्र के अनुसार तमाम नगर निकायों को जारी एक परिपत्र में राज्य सरकार ने मांस विक्रेताओं से कहा है कि वह 17 सितंबर को ‘पर्यूषण’ (जैन व्रत), 18 सितंबर को संवतसरी (जैन पर्व) और 27 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर अपनी दुकानें बंद रखें और मांस एवं मछली की बिक्री न करें।

गुजरात में मांस बिक्री पर प्रतिबंध
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी कर 11 सितंबर से हफ्ते भर के लिए मांस बिक्री पर रोक लगाई है. सूत्रों के मुताबिक यह रोक राज्यभर में लागू रहेगी. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जम्मू कश्मीर पर बीफ प्रतिबंध
जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने राज्य में गोमांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोर्ट ने यह निर्णय गौ हत्या के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका की सुनवाई के बाद लिया। कोर्ट की खंडपीठ बचाव पक्ष और सरकारी पक्ष के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंची है।

छत्तीसगढ़ भी प्रतिबंध में हुआ शामिल
छत्तीसगढ़ बीजेपी शासन वाला चौथा राज्य बन गया है, जहां मीट पर बैन लगा दिया गया है। मीट बैन को लेकर मुंबई और राजस्थान के कई इलाकों में पहले ही काफी विरोध हो चुका है। छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को एक आदेश में इस प्रतिबंध की घोषणा की। राज्य में जैन समुदाय के पर्यूषण पर्व को लेकर 11 से 17 सितंबर तक मीट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

Meat ban map for India

Photo courtesy Firstpost

Hindi News from India News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk