रविवार को हुआ हादसा
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले की एक और घटना में रविवार को देश के एक मंदिर में अज्ञात लोगों ने एक हिंदू पुजारी की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि उत्तरी पंचागढ़ जिले के एक मंदिर परिसर में 50 साल के जनेश्वर राय पर हमला हुआ, जिसमें दो हिंदू श्रद्धालु भी घायल हो गए। माना जाता है कि हमलावर तीन थे, जो मोटरबाइक पर सवार हो मौके से फरार हो गए। इस हमले के पीछे संदिग्ध इस्लामिक चरमपंथियों का हाथ बताया जा रहा है। इसमें जमातउल मुजाहिदीन पर सबसे ज्यादा संदेह है। 

Hindu priest family

स्पष्ट नहीं था मकसद
बांग्लादेश के एक टीवी चैनल ने पास के एक जिले के श्रद्धालु का हवाला देते हुए बताया कि पहले तो हमलावरों ने मंदिर पर पथराव किया जिसके कारण वह माजरा जानने के लिए बाहर निकले। हत्यारों ने तब उनपर झपट्टा मारा और उनका गला रेत दिया। पंचागढ़ पुलिस प्रमुख गियासुद्दीन अहमद ने घटनास्थल पर बताया कि वहां से फरार होने से पहले हत्यारों ने पकड़े जाने से बचने के लिए गोलियां चलाईं और देसी बम फेंके। पुजारी को बचाने आया पड़ोस का एक व्यक्ति इसमें घायल हो गया। उन्होंने बताया कि हमलावरों की पहचान या हत्या के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं है। निश्चित रूप से जांच शुरू की जाएगी और कातिलों की तलाश भी की जाएगी।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk