ओसामा के घर से मिली चिठ्ठी
दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी संगठन अलकायदा ने आईएसआईएस से अपना रिश्ता क्यों तोड़ा था इस बात का पता चल गया है. इस बारे में आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के घर से एक पत्र मिला है. इस डॉक्यूमेंट में इन दोनों संगठनों के रिश्ते टूटने की वजह का जिक्र है.

हद से ज्यादा क्रूर है आईएसआईएस
ओसामा बिन लादेन के घर से मिली चिठ्ठी में आईएसआईएस की क्रूरता के बारे में लिखा है. इस पत्र के अनुसार आईएसआईएस के आतंकी आम और मासूम लोगों को भी मौत के घाट उतारने में गुरेज नही करते. इसके साथ ही इस पत्र में लिखा है कि आईएसआईएस के आतंकी अपने क्लोरीन गैस के इस्तेमाल से लेकर मस्जिदें नेस्तनाबूद करने से नही चूकते हैं.

सूली पर चढ़ाना आम बात
इस पत्र में जिक्र है कि सुन्नी आतंकियों का यह संगठन मासूम लोगों को मारने, सूली पर चढ़ाने, धड़कलम करने से लेकर क्लोरीन गैस द्वारा व्यापक नरसंहार करने से भी पीछे नही हटता है. इसके साथ ही यह संगठन शियाओं की मस्जिदें बमों से उड़ाने और चर्चों में जनसंहार करने में गुरेज नही करता है.

ग्रेट ब्रिटेन से बड़ा है इस्लामिक स्टेट
आईएसआईएस के कब्जे वाले क्षेत्र की अगर तुलना की जाए तो वह क्षेत्र ग्रेट ब्रिटेन से ज्यादा होगा. गौरतलब है कि यह संगठन सीरिया के दक्षिणी हिस्से से लेकर इराक के एक बड़े क्षेत्र पर कब्जा है. इस ग्रुप में 6 मिलियन से भी ज्यादा लोग शामिल हैं. गौरतलब है कि यह संगठन अब आर्थिक रूप से भी काफी शक्तिशाली हो रहा है. इस संगठन ने इराक के कई तेल कुओं के ऊपर भी कब्जा कर लिया है. इसके साथ ही इस संगठन से बोको हरम जैसे क्रूर आतंकी संगठन जुड़ चुके हैं.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk