सडकों पर जमा थे फैंस
आमिर खान 19 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म पीके के प्रमोशन के लिए कल पटना पहुंचे. इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में उनके फैंस सड़कों पर जमा थे. आमिर ने माल में पहुंचते ही फिल्म के डायरेक्टर राजू हिरानी के बारे में चुटकी लेते हुए कहा कि बाकी दो इडिएट्स नहीं आ पाए हैं. फिल्म के बारे में आमिर ने बताया कि इस फिल्म में उनका किरदार भोजपुरी बोलने वाला है और इसके स्क्रिप्ट को उन्होंने बिहार के रहने वाले शान्ति भूषण से सीखा है. इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान में हुई है. आमिर ने बताया कि भोजपुरी बेस फिल्म होने के कारण इनका कार्यक्रम भोजपुर में भी तय था जिसे सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया.

लिट्टी चोखा की याद हुई ताजा
पटना में आमिर खान ने लिट्टी चोखा भी खाया. उन्होंने कहा कि जब पहली बार उन्होंने लिट्टी चोखा का स्वाद लिया था तब उन्होंने तय किया था कि वो दोबारा यहां जरूर आएंगे. आज उनकी ख्वाहिश पूरी हुई. पटना में चिड़ियाघर के गेट नंबर एक के सामने की दुकान पर उन्होंने इस स्थानीय व्यंजन लिट्टी चोखा का मजा लिया. दुकान के मालिक ने आमिर से कहा बाबू जरा मेरे हाथ से खाओ तो और मजा आएगा, आमिर ने दुकानदार से लिट्टी चोखा खाया उसके बाद आमिर ने उसे भी खिलाया. पहला कौर खिलाने के बाद दुकान वाले ने आमिर से कहा कि लो अब आप जी भर के खाओ. इस दौरान आमिर के फैंस उन्हें घेरे हुए थे और हूटिंग कर रहे थें.

Hindi News from Entertainment News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk