मांझी ने 1960 से 82 के दौरान 22 साल तक अकेले छेनी, हथौड़ा और फावड़े की हेल्प से पहाड़ का सीना चीर कर रास्ता बनाया था. उसे पक्का करने से वहां के अतरी और वजीरगंज एरिया का डिस्टेंस करीब 40 किलोमीटर कम हो गया था. दशरथ की इस इंस्पायरिंग स्टोटरी का शो के फर्स्ट सीजन में आमिर को पता चला था. उस समय वह उससे काफी इंप्रेस हुए थे. उन्होंने डिसाइड किया कि सेकंड सीजन की जर्नी लिम्का बुक आफ वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल दशरथ मांझी के विलेज से स्टार्ट होगी.

अब आमिर वहां जायेंगे और दशरथ मांझी की फेमिली से भी मिलेंगे. शो से जुड़े र्सोसेज के अकॉर्डिंग आमिर, दशरथ के डेडिकेशन के कायल हो चुके हैं. वह उनकी करेज और डिटरमिनेशन को सेल्यूट करने वहां जाएंगे. सेकेंड सीजन के फर्स्ट फाइव एपिसोड मार्च में टेलिकास्ट होंगे. शो के मेकर्स को बिलीव है कि शो के इस सीजन को भी लोग पसंद करेंगे. गौरतलब है कि दशरथ मांझी की लाइफ पर फिल्म भी बन चुकी है. इसे केतन मेहता ने बनाया है. फिल्म का टाइटिल ‘माउंटेन मैन’ ही है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दिकी लीड रोल में हैं. फिल्म की रिलीज डेट डिक्लेयर नहीं की गई है.  

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk